कहते हैं न कि जब तक किसी का मरना नहीं लिखा होता तब तक उसे कुछ भी हो जाए पर वह मरेगा नहीं। इस बात को सच करने वाला एक मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन से सामने आया है। यहां पर तारकोल से भरा एक टैंकर कार के ऊपर ही पलट गया। टैंकर के पलटने से कार के अंदर बैठा ड्राइवर कार में ही फंसा रह गया। शख्स को कार से बाहर निकालने के लिए दो घंटे तक रेस्क्यू चलता रहा। तब जाकर शख्स को कार के अंदर से जींदा निकाला गया। फिलहाल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
दो घंटे बाद जिंदा निकाला गया कार में फंसा शख्स
जानकारी के मुताबिक, सोलन के समलेच में टनल के नजदीक एक क्रेटा कार के ऊपर ही तारकोल से भरा टैंकर पलट गया। हादसे के बाद तुरंत पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और उसके बाद फायर ब्रिगेड, होमगार्ड के जवान और स्वास्थय विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। कार में फंसे व्यक्ति को निकालने के लिए जेसीबी और हाइड्रा क्रेन को लाया गया। दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे व्यक्ति को जिंदा बाहर निकाला गया।
पुलिस ने बताया कि कार में सवार व्यक्ति का नाम गुरजिंदर सिंह है और वह चंडीगढ़ का रहने वाला है। हादसे में गुरजिंदर को कुछ चोटें आई हैं जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:
दुनिया के इन देशों में बढ़ जाती है रुपए की वैल्यू, भारत का गरीब आदमी भी वहां हो जाएगा अमीर