सोशल मीडिया पर दूसरे लोगों की तरह आप भी एक्टिव रहते ही होंगे। इंस्टाग्राम, फेसबुक या एक्स में से किसी एक पर या फिर शायद आप तीनों पर एक्टिव रहते होंगे। अगर ऐसा है तो फिर जानते ही होंगे कि सोशल मीडिया पर हर रोज अनगिनत वीडियो पोस्ट होते हैं और उन्हीं सब में से कुछ वायरल भी होते हैं। जुगाड़, स्टंट, एक्टिंग, डांस, चोरी, लड़ाई समेत न जाने कितने ही तरह के वीडियो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बुजुर्ग आदमी किसी दुकान में गया हुआ है और वहां काउंटर के पास खड़ा है। उसी जगह पर एक बॉक्स रखा हुआ है जिसमें लोग दान वाले पैसे डालते हैं। उस आदमी की नजर उसी बॉक्स पर है। वो सही समय पाते ही उसे थोड़ा सरका लेता है और धीरे-धीरे सरकाते हुए वो उस बॉक्स को अपने गमछे में छिपा लेता है। इसके बाद वो उसे लेकर वहां से रफूचक्कर हो जाता है। इस तरह उसने दुकान से चोरी की और वीडियो अब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो पर मजाकिया अंदाज में लिखा हुआ है, 'गरीब आदमी ने अपना हक खुद ही ले गया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 17 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- चा-चा तो बड़े खिलाड़ी निकले। दूसरे यूजर ने लिखा- मकसद कामयाब। तीसरे यूजर ने लिखा- ये भी सही है, अंकल का देसी क्वार्टर का जुगाड़ हो गया। चौथे यूजर ने लिखा- ये गरीब करे तो क्या करे। लोगों ने इस तरह के कमेंट करते हुए मजे लिए हैं।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
जनरल वालों का ऑटो! सड़क पर चलती Auto का Video हुआ वायरल, लोगों ने किया रिएक्ट
महिलाओं की ऐसी लड़ाई पहले नहीं देखी होगी, देखने के बाद कोई नहीं रोक पाएगा हंसी



