
नागिन धुन पर डांस करना तो आपने बहुत लोगों को देखा होगा। ये धुन ही ऐसी है कि अगर ये कहीं बज जाए तो लोगों की कमर अपने आप ही मटकने लगती है। अब इसी धुन पर कुछ अकंल लोगों का डांस इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @OfficialSPatel_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक करीब पचास हजार लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ अंकल लोगों की हाउस पार्टी चल रही है। पार्टी में शराब और चखना के साथ-साथ म्यूजिक की भी व्यवस्था की गई है।
नागिन धुन पर अंकल लोगों ने डांस कर काटा बवाल
पार्टी के दौरान जैसे ही साउंड बॉक्स में नागिन धुन बजना शुरू होता है वैसे ही अंकल लोगों का अद्भुत डांस शुरू हो जाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकल लोग नागिन धुन पर नाग बने अपनी कमर खूब मटका रहे हैं। उनमें से कोई नाग बन फुफकारते नजर आ रहा है तो कोई डसने के लिए तैयार खड़ा है। सभी लोग अपने अपने कला का प्रदर्शन करने को आतुर हैं। कुछ अंकल तो जमीन पर लोट-लोटकर किसी नागिन की तरह ही डांस करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर लिए अंकल लोगों के मजे
अंकल लोगों ने नागिन धुन पर डांस कर जो बवाल काटा वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग इस वीडियो पर कमेंट कर अंकल लोगों के खूब मजे लिए। किसी ने कहा कि उम्र चाहे कुछ भी हो लेकिन दिल हमेशा जवान होना चाहिए। वहीं, एक यूजर ने इन अंकल लोगों के इस हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए लिखा- इंसान इतना अकेलेपन से ग्रस्त है कि सेवानिवृत्त होने के बाद दिल बहलाए रखने के लिये बच्चों की तरह खेलना पड़ता है और ख़ुद के नाती पोते ना हों तो अपनी उम्र के लोगों के साथ ही खेलना पड़ता है, फिर ऐसे लोगों का उसे 'सौभाग्य' से मिल जाना दर्शाता है कि इस समस्या से कितने सारे लोग ग्रस्त हैं।
ये भी पढ़ें:
Video: 'ऐसी बीवी मिल कहां रहीं आज कल', एनिवर्सरी पर पत्नी ने अपनी बातों से कर दिया पति का दिल गदगद