Monday, March 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मौत भी चचा से डरकर कोसों दूर भागती है, दिन-रात ठोकती है सलाम, वायरल Video देख ऐसा ही होगा आपका रिएक्शन

मौत भी चचा से डरकर कोसों दूर भागती है, दिन-रात ठोकती है सलाम, वायरल Video देख ऐसा ही होगा आपका रिएक्शन

सोशल मीडिया पर एक अंकल का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह सिलेंडर में आग लगाकर अपना हाथ-पैर सेंकते हुए दिख रहे हैं। अंकल का ये वीडियो देख लोग उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 02, 2025 16:19 IST, Updated : Feb 02, 2025 16:19 IST
सिलेंडर के सामने हाथ सेंकते दिखे अंकल
Image Source : SOCIAL MEDIA सिलेंडर के सामने हाथ सेंकते दिखे अंकल

सोशल मीडिया पर कुछ बिरले पुरुषों का भी वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसे देखने के बाद लोग उनके हिम्मत की दाद देते नहीं थकते। अब इन चचा जी को ही देख लीजिए, जिनको देख मौत भी हाथ जोड़ उनके सामने खड़ी है। ऐसा लग रहा है जैसे चचा मौत से नहीं बल्कि मौत इनसे डरकर कोसों दूर भाग चुकी है। ऐसे लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर कभी-कभार ही देखने को मिलते हैं। चाचा का यह खतरनाक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग उनके इस हिम्मत की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं।

मौत से आखें मिला कर चिल करते दिखे अंकल

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अंकल चेयर पर बैठे हुए हैं। साथ ही उनके सामने एक गैस सिलेंडर रखा हुआ है, जिसके नोजल से गैस निकल रही है। जिसमें चचा आग लगाकर अपने हाथ-पैर सेंक रहे हैं। साथ ही किसी अन्य व्यक्ति से बात भी कर रहे हैं। सोचिए भला सिलेंडर में आग लगाकर कौन खुद को गर्म करता है। जरा सी अनहोनी पर चचा तो जाएंगे ही साथ में आस-पास के लोगों को भी लेकर जाएंगे। अगर कोई अनहोनी होती है और सिलेंडर फटता है तो कितना बड़ा हादसा हो सकता है।

लोगों ने चचा के हिम्मत की दाद

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @farhan_siddiqi_15 नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और ढाई लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- भाई यह बिहार है, यहां कुछ भी हो सकता है। दूसरे ने लिखा- एक बिहारी सौ पर भारी। तीसरे ने लिखा- यमराज के साथ चाचा का रोज का उठना बैठना है। चौथे ने लिखा- ओल्ड मॉन्क की ताकत है ये।   

 

ये भी पढ़ें:

माधुरी दीक्षित के गाने पर डांस कर रहा था दूल्हा, देखकर भड़क गए ससुर जी, सीधे शादी ही कैंसिल कर डाली

रशियन गर्ल का दिल चुरा ले गए अघोरी बाबा, प्यार की चिंगारी जलते ही दोनों ने रचाई शादी, वायरल हो रही यह लव स्टोरी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement