Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. अंकल ने पेट्रोल वाली बाइक को बनवा दी Electric Bike, ऐसा मॉडिफिकेशन देख हैरान रह गई जनता

अंकल ने पेट्रोल वाली बाइक को बनवा दी Electric Bike, ऐसा मॉडिफिकेशन देख हैरान रह गई जनता

एक अंकल ने अपनी बाइक को पेट्रोल से इलेक्ट्रिक बाइक बनवा डाला। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में पेट्रोल बाइक से बनी इलेक्टिक बाइक का डेमो दिखाया जा रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 18, 2025 20:32 IST, Updated : Jan 18, 2025 20:32 IST
बाइक के साथ अंकल की तस्वीर
Image Source : SOCIAL MEDIA बाइक के साथ अंकल की तस्वीर

इस देश में जुगाड़ से जो काम हो सकता है, वह किसी और देश में नहीं हो सकता। भारत में एक से बड़ी एक जुगाड़ी बिरादरी निवास करती है। जो अपने जुगाड़ के दम पर नामुमकिन काम को भी मुमकिन बना कर रखे देती है। अब इन अंकल जी को ही देख लीजिए। जिन्होंने जुगाड़ के बदौलत पेट्रोल वाली बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट करवा दिया।

पेट्रोल बाइक को बना दी इलेक्ट्रिक बाइक

वीडियो में अंकल की बाइक का डेमो देते एक शख्स दिख रहा है। जो अंकल की बाइक को दिखाते हुए यह कह रहा है कि देखो भाई अंकल की यह बाइक पैसन प्रो है और पेट्रोल बाइक है। आगे वह शख्स बताता है कि अंकल ने अपनी बाइक को कस्टमाइज करवा रखा है। फिर वह बाइक की इंजन की तरफ इशारा करके बताता है कि यहां पर बाइक की इंजन होती है लेकिन अंकल ने इंजन को गायब करवा दिया है और उस जगह पर उसके बदले बैटरी लगवा दी है। आगे बाइक के मीटर की जगह ई-रिक्शे का मीटर लगा हुआ है।

अंकल ने बाइक को चलाकर भी दिखाया

इसके बाद वह शख्स अंकल से पूछता है कि चचा जी इसे बनवाने में कितना खर्चा आया होगा। जिस पर अंकल जवाब देते हुए बताते हैं कि कुल 70 हजार रुपए लगे हैं इसे कस्टमाइज करवाने में। फिर वह शख्स पूछता है कि अंकल कितने किलोमीटर तक ये बाइक चल जाती है। इस पर अंकल जवाब देते हुए बोलते हैं कि 80 से 90 किलोमीटर तक गाड़ी चल जाती है। फिर वह शख्स पूछता है कि ये आपने लखनऊ में करवाया है? जिस पर अंकल अपना सिर हां में हिलाते हुए जवाब देते हैं कि हां उन्होंने इसे लखनऊ में ही कस्टमाइज करवाया है। इसके बाद वह शख्स अंकल को अपनी बाइक चलाकर दिखाने को कहता है। फिर अंकल अपनी बाइक उस शख्स के सामने चलाकर दिखाते हैं। बाइक तुरंत स्टार्ट हो जाती है और चलने लगती है।

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @altu.faltu नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं, कई अन्य लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। 

ये भी पढ़ें:

IPhone 16 Pro Max लेकर भीख मांग रहा था शख्स, Video देख उड़े लोगों के होश

महाकुंभ में दिखे रूस से आए 7 फुट लंबे 'मस्कुलर बाबा', टीचर की नौकरी छोड़ चले अध्यात्म की राह पर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement