
इस देश में जुगाड़ से जो काम हो सकता है, वह किसी और देश में नहीं हो सकता। भारत में एक से बड़ी एक जुगाड़ी बिरादरी निवास करती है। जो अपने जुगाड़ के दम पर नामुमकिन काम को भी मुमकिन बना कर रखे देती है। अब इन अंकल जी को ही देख लीजिए। जिन्होंने जुगाड़ के बदौलत पेट्रोल वाली बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट करवा दिया।
पेट्रोल बाइक को बना दी इलेक्ट्रिक बाइक
वीडियो में अंकल की बाइक का डेमो देते एक शख्स दिख रहा है। जो अंकल की बाइक को दिखाते हुए यह कह रहा है कि देखो भाई अंकल की यह बाइक पैसन प्रो है और पेट्रोल बाइक है। आगे वह शख्स बताता है कि अंकल ने अपनी बाइक को कस्टमाइज करवा रखा है। फिर वह बाइक की इंजन की तरफ इशारा करके बताता है कि यहां पर बाइक की इंजन होती है लेकिन अंकल ने इंजन को गायब करवा दिया है और उस जगह पर उसके बदले बैटरी लगवा दी है। आगे बाइक के मीटर की जगह ई-रिक्शे का मीटर लगा हुआ है।
अंकल ने बाइक को चलाकर भी दिखाया
इसके बाद वह शख्स अंकल से पूछता है कि चचा जी इसे बनवाने में कितना खर्चा आया होगा। जिस पर अंकल जवाब देते हुए बताते हैं कि कुल 70 हजार रुपए लगे हैं इसे कस्टमाइज करवाने में। फिर वह शख्स पूछता है कि अंकल कितने किलोमीटर तक ये बाइक चल जाती है। इस पर अंकल जवाब देते हुए बोलते हैं कि 80 से 90 किलोमीटर तक गाड़ी चल जाती है। फिर वह शख्स पूछता है कि ये आपने लखनऊ में करवाया है? जिस पर अंकल अपना सिर हां में हिलाते हुए जवाब देते हैं कि हां उन्होंने इसे लखनऊ में ही कस्टमाइज करवाया है। इसके बाद वह शख्स अंकल को अपनी बाइक चलाकर दिखाने को कहता है। फिर अंकल अपनी बाइक उस शख्स के सामने चलाकर दिखाते हैं। बाइक तुरंत स्टार्ट हो जाती है और चलने लगती है।
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @altu.faltu नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं, कई अन्य लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
ये भी पढ़ें:
IPhone 16 Pro Max लेकर भीख मांग रहा था शख्स, Video देख उड़े लोगों के होश
महाकुंभ में दिखे रूस से आए 7 फुट लंबे 'मस्कुलर बाबा', टीचर की नौकरी छोड़ चले अध्यात्म की राह पर