कहा जाता है कि लोग कितना कमाते हैं, इसका अंदाजा हम और आप कभी भी उसके पहनावे या फिर शक्ल से नहीं लगा सकते। कभी-कभी तो हम लोगों के काम को देखकर भी यह नहीं अंदाजा लगा सकते कि यह बंदा कितना कमाता होगा। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक बाइक राइडर की महीने की कमाई सुनकर लोग हैरान रह गए। आप भी इस वीडियो को देखिए, बाइक राइडर की कमाई का सुनकर आपको भी अपने कानों पर यकीन नहीं होगा।
इतना कमा लेता है बाइक राइडर
वायरल हो रहा यह वीडियो बेंगलुरु शहर का बताया जा रहा है। जिसमें आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी बाइक राइड बुक कर बाइक रइडर को बुलता है। बाइक राइडर जब आता है तो वह शख्स उससे थोड़ी बात करता है और बातों ही बातों में वह उस बाइक वाले से उसकी कमाई पूछ ली। फिर बाइक राइडर बताता है कि वह Uber के लिए बाइक चलाता है और 13 घंटे काम करने के बाद वह महीने के 80-85 हजार रुपए कमा लेता है। यह सुनकर तो पूछने वाले के होश ही उड़ गए। शायद उस 'उबर' बाइक राइडर की महीने की कमाई उस शख्स से भी ज्यादा थी। शख्स को अपने कानों पर यकीन नहीं होता और वह एक बार फिर से अपने सवाल को दोहराता है और उससे पूछता है कि क्या तुम सिर्फ रैपिडो चलाकर इतने पैसे कमा लेते हो? इस पर जवाब देते हुए शख्स कहता है कि हां, बड़े आराम से। वह हर दिन करीब 13 घंटे अपनी बाइक को चलाता है।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इतनी तगड़ी कमाई करने वाले इस बाइक राइडर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। फिलहाल इस वीडियो को हमने सोशल साइट एक्स पर @karnatakaportf नाम के हैंडल से आपके सामने रखने की कोशिश की है। जिसे खबर लिखे जाने तक करीब 7 लाख लोगों ने देखा और 3300 लोगों ने लाइक किया है। बाइक राइडर की कमाई जिसने भी सुनी उसका मुंह खुला का खुला रह गया। कई लोग तो इसे मानने से इनकार भी कर रहे हैं और इसे झूठ बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
Video: महिला ने शुतुरमुर्गों को बनाया 'उल्लू', खाने का लालच देकर चुरा ले गई सारे अंडे
'लड़के लोग घुस आए हैं, बंदे लोग को कॉल कर दे', गली में हुई बच्चों के बीच गैंगवॉर, Video