Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. भारतीय पोशाक में नजर आईं यूएई के शेख सुल्तान बिन मोहम्मद की बेटी, Photos हुए वायरल

भारतीय पोशाक में नजर आईं यूएई के शेख सुल्तान बिन मोहम्मद की बेटी, Photos हुए वायरल

UAE के शासक की बेटी की बेटी बोदूर अल-कासिमी भारत आई थी। उनकी भारतीय पोशाक में तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। हाल ही में बोदूर अल-कासिमी जोधपुर में आईं थी।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Feb 19, 2023 15:31 IST, Updated : Feb 19, 2023 15:31 IST
bodoor al-qasimi
Image Source : TWITTER बोदूर अल-कासिमी जोधपुर की एक शादी में शामिल हुई।

भारत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। कई शादियों में बड़े-बड़े हस्ती भी शिरकत करते हैं। ऐसे ही एक शादी में यूएई के शासक शेख सुल्तान बिन मोहम्मद अल-कासिमी की बेटी ने शिरकत की। इस शादी में सुल्तान बिन मोहम्मद की बेटी बोदूर अल-कासिमी ने भारतीय पोशाक पहन रखी थी। भारतीय पोशाक में बोदूर अल-कासिमी बेहद प्यारी नजर लग रही थीं। फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। बता दें कि हाल ही में बोदूर अल-कासिमी भारत में एक शादी अटेंड करने आईं थी। बोदूर अल-कासिमी इस पोशाक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

राजस्थान के जोधपुर आई थीं बोदूर अल-कासिमी

दरअसल, शारजाह यानी यूएई के शासक शेख सुल्तान बिन मोहम्मद की बेटी बोदूर अल-कासिमी हाल ही में राजस्थान के जोधपुर आई थीं। वो जोधपुर एक शादी में शामिल होने आई थी। ये शादी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हो रही थी।  बोदूर अल-कासिमी एक भारतीय शादी में न सिर्फ शामिल हुई बल्कि उन्होंने भारतीय पोशाक भी पहनी। भारतीय पोशान पहने उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हसन सजवानी ने उनकी ये तस्वीरें ट्वीटर पर डाली हैं। हसन सजवानी ने तस्वीरें शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है, हसन सजवानी ने ने लिखा, "जब अमीरात के लोग...भारतीय पोशाक पहनते हैं तो शानदार लगते हैं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement