सोशल मीडिया पर इन दिनों बेहद ही हैरान कर देने वाला एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि दो लोग खूंखार चीतों के सामने से उनका शिकार किया हुआ हिरण छीनकर ले जाने लगते हैं। उन आदमियों के सामने चीतों की बेबसी को देख लोग हैरान रह गए। बेचारे चीते अपने मुंह से छीने गए निवाले को लेकर कुछ नहीं कर पाएं और अपने शिकार को किसी और को ले जाते हुए देखते रह गए। वीडियो देखने के बाद लोग इस सोच में डूबे हुए हैं कि आखिर उन दोनों शख्स में इतनी हिम्मत आई कहां से, जो चीतों के सामने से उनका शिकार छीन कर ले गए।
चीतों के मुंह से निवाला छीनकर ले गए दो लोग
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो चीते अपने शिकार किए हुए हिरण की दावत उड़ाने की सोच ही रहे थे कि तभी दो लोग उनके सामने आते हैं और मात्र एक छड़ी के सहारे उन खूंखार चीतों के सामने से उनका निवाला छीनकर चलते बनते हैं। बेचारे चीते उन्हें अपना शिकार ले जाते हुए चुपचाप देखते रह जाते हैं और उनका कुछ बिगाड़ नहीं पाते। वीडियो सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो पुराना है लेकिन एक्स पर ये एक बार फिर से वायरल हो रहा है। @AfricanimaIs नाम के अकाउंट ने इस वीडियो को 21 जून 2023 को पोस्ट किया था। जिसे एक बार फिर से वायरल किया जा रहा है।
कौन हैं ये लोग
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये इतने निर्भिक लोग हैं कौन? जो चीतों को सिर्फ एक डंडा दिखाकर उनके मुंह से उनका शिकार छीन ले गए। तो बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे लोग अफ्रीका के तंजानिया में रहने वाली मसाई जनजाति के हैं। मसाई जनजाति के लोगों की बहादुरी के किस्से पूरी दुनिया में मशहूर हैं। ऐसा कहा जाता है कि ये लोग इतने बहादुर होते हैं कि बिना हथियार के ही ये शेरों को भी मार गिराते हैं और इतना ही नहीं, मसाई भूखे होने पर शेरों के मुंह से भी उनका निवाला छीन लेते हैं और खा जाते हैं।
ये भी पढ़ें:
Indian Moms के पास ही हो सकता है इतना दिमाग, Video देख आपकी भी खुल जाएगी बुद्धि
Video: अचानक फेल हो गया ट्रक का ब्रेक, बुद्धिमान ड्राइवर ने कुछ इस तरह बचाई लोगों की जान