देश की राजधानी दिल्ली की हवा दिवाली के दूसरे दिन ही जहरीली बन गई है। दिल्ली दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषण वाले शहरों की सूची में पहले स्थान पर आ गया है। अब सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक गाना काफी वायरल होने लगा है। गाने में दो शख्स दिल्ली की हवा और इससे जुड़ी समस्याओं के बारे में बताते हुए लोगों को दिल्ली NCR में ना आने की चेतावनी दे रहे हैं।
मिनटों में वायरल हुआ गाना
दिल्ली के एयर पॉल्यूशन को लेकर दो शख्स ने एक गाना बनाया है। यह गाना पूरी तरह से उनका नहीं है। बल्कि नुसरत फतेह अली खान का मशहूर गीत 'तुम्हे दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी' पर बनाया गया है। वायरल वीडियो में बंदा 'तुम्हे क्लीन हवा भूल जानी पड़ेगी, दिल्ली NCR में आकर तो देखो' कहते हुए इस गाने की शुरूआत करता है। लोग खुद को इस गाने से इतना रिलेट कर पा रहे हैं कि वीडियो अपलोट करने के कुछ ही मिनटों बाद यह वायरल हो गया। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं।
लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @sanahashmi1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में 'एक स्मॉग का दरिया है और डूब के जाना है' लिखा गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 8 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। Air Pollution पर बने इस गाने को सुनने के बाद एक यूजर ने लिखा- यह सत्यवचन है। तीसरे यूजर ने लिखा है- सब कुछ ठीक है, बस एक करेक्शन करना बाकी है और वो यह है कि, 'एक स्मॉग का दरिया है और सुंघ के जाना है।' इस गाने पर आपका क्या रिएक्शन है, हमें जरूर बताएं।
यहां सुनें वायरल गाना
ये भी पढ़ें-
Viral: अब आपको नहीं पकड़ पाएंगे पुलिसवाले, Google Map इस तरह से करेगा आपकी मदद
ये कैसा हेयरस्टाइल है! लड़की ने अपने बालों के साथ किया कुछ ऐसा कि आप भी हो जाएंगे हैरान, Video Viral