आए दिन नशे में टल्ली होकर ड्यूटी पर आए सरकारी कर्मचारियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हाल में एक बार फिर से ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें दो सरकारी कर्मचारियों को नशे की हालत में एक दूसरे से लड़ते हुए देखा गया। जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का बताया जा रहा है। जहां कलेक्ट्रेट में काम करने वाले बैनामा लेखक और मुंशी एक दूसरे से नशे की हालत में लड़ते हुए पाए गए।
शराब के नशे में झगड़ा करते दिखे सरकारी कर्मचारी
दोनों कर्मचारियों के ऊपर शराब का नशा इस कदर हावी हुआ कि दोनों एक-दूसरे के जानी-दुशमन बन बैठें। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी मामूली सी बात पर विवाद हुआ था। जिसके बाद वे एक-दूसरे से सड़क पर ही भिड़ गये और वहीं पर एक-दूसरे को पटक-पटक कर मारा। दोनों कर्मचारियों की कुस्ती देखने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में काम करने वाले लोग और अन्य मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सब इस लड़ाई का भरपूर आनंद उठाते नजर आए। लेकिन किसी ने भी दोनों कर्मचारियों का झगड़ा शांत कराना उचित नहीं समझा। झगड़े को निपटाने के बजाय लोग पूरी घटना का वीडियो अपने-अपने मोबइल में रिकॉर्ड करते नजर आए।
सड़क पर गिरा-गिराकर एक दूसरे को मारा
सड़क पर लड़ रहे दोनों कर्मचारियों के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर दोनों एक दूसरे की गिरेबान पकड़ मारपीट कर रहे हैं। दोनों लोग एक-दूसरे पर चप्पल बरसा रहे हैं। फिर वहीं सड़क पर दोनों एक-दूसरे को पटक-पटक कर गुत्थम-गुत्था करते दिख रहे हैं और एक दूसरे का सिर सड़क पर लड़ा रहे हैं। सड़क पर मौजूद लोग यह तमाशा देखे जा रहे है और वीडियो बना रहे हैं। वीडियो बीती सोमवार की शाम 5:00 बजे का बताया जा रहा है हालांकि लड़ाई के कुछ देर बाद मुंशी ने बैनामा लेखक के पैर छूकर माफी मांगी।
(मैनपुरी से सलमान मंसूरी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें:
ऊंट को बाइक पर बैठा सैर पर निकले दो लड़के, Video देख लोगों को नहीं हुआ अपनी आंखों पर यकीन
Video: शादी में दावत उड़ाने गए मेहमान डोसे पर टूट पड़े, लूट के बीच सीधा तवे से ही उठाकर खाने लगे लोग