सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो रहा जाए और आपकी फीड पर कब कैसा वीडियो आ जाए, आप इसका पहले से कभी भी अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। हर दिन अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते हैं। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो किसी दिन स्टंट करने वाले लोगों का वीडियो वायरल होता है। इसके अलावा डांस, रील आदि के भी वीडियो वायरल होते हैं। इन सभी वीडियो के अलावा लड़ाई का भी वीडियो वायरल होता है। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
दो लड़कियों के बीच हुई लड़ाई
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि सड़क पर दो लड़कियों की जमकर लड़ाई हो रही है। एक लड़की ने तो अपने हाथ में चप्पल तक लिया हुआ है और वो सामने वाली लड़की को उस चप्पल से मार रही है तो वहीं सामने वाली लड़की अपने हाथों से चप्पल वाली लड़की को मार रही है। वहीं एक लड़का और एक लड़की उन दोनों की लड़ाई छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं मगर फिर भी दोनों में से कोई काबू में नहीं आ रहा है। वीडियो के अंत में तो यह भी दिखता है कि एक लड़की को रोकने पर वह लड़के पर चिल्ला देती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'सड़क के बीच में दो लड़कियों का क्लेश।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 9 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आजकल की पीढ़ी को हो क्या गया है। दूसरे यूजर ने लिखा- और यह क्यों हुआ? तीसरे यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है जैसे सड़क WWE का रिंग बन गया है। एक अन्य यूजर ने लिखा- लड़कियां कहीं भी लड़ाई कर लेती हैं।
ये भी पढ़ें-
अपने पेट के कारण बुरा फंस गया शख्स, साथियों ने हंसते हुए बनाया Video जो हो रहा है वायरल
इस बंदे का तो स्टाइल ही अलग है, ई-रिक्शा लोडर को चलाने का अंदाज कर देगा हैरान, देखें Video