Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. फेम पाने के लिए जान को खतरे में डाला, रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से लटककर युवाओं ने किया खतरनाक स्टंट

फेम पाने के लिए जान को खतरे में डाला, रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से लटककर युवाओं ने किया खतरनाक स्टंट

सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे व्यू पाने के लिए दो युवक स्टेशन पर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Oct 12, 2023 9:33 IST, Updated : Oct 12, 2023 9:46 IST
रेलवे स्टेशन पर खतरनाक स्टंट करते हुए युवक
Image Source : TWITTER रेलवे स्टेशन पर खतरनाक स्टंट करते हुए युवक

आज के युवा को सोशल मीडिया की ऐसी लत लगी है कि वह छुड़ाए नहीं छुटेगी। युवक अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बीताते हुए नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए ज्यादातर लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। मगर कुछ लोग फेम के पीछे इतने पागल हो गए हैं कि वो इसके लिए खतरनाक स्टंट करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। हर दिन हमें सोशल मीडिया पर खतरनाक स्टंट करते हुए कोई ना कोई वीडियो नजर आ ही जाता है। अभी ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपकी सांसें अटक जाएंगी।

रेलवे स्टेशन पर खतरनाक स्टंट

सोशल मीडिया पर हर कोई फेमस होना चाहता है। हर कोई चाहता है कि मुझे भी लोग पहचाने, लेकिन इसके लिए खतरनाक स्टंट करना सिर्फ और सिर्फ एक बेवकूफी है। और अभी एक ऐसी ही बेवकूफी का वीडियो देखने को मिला। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ट्रेन किसी स्टेशन से गुजर रही है। इस दौरान ट्रेन की स्पीड ज्यादा तेज नहीं है मगर रफ्तार धीमे भी नहीं है। इसी बची आप देखेंगे कि एक युवक ने गेट को अपने हाथों से पकड़ा हुआ है और अपने पैर को प्लेटफॉर्म पर रखते हुए खतरनाक स्टंट कर रहा है। इतना ही नहीं, आप वीडियो में पीछे देखेंगे तो नजर आएगा कि एक और युवक भागते हुए आता है गेट पर चढ़ जाता है। इसके बाद वो भी गेट से लटकर ऐसा ही खतरनाक स्टंट करता है। इस दौरान अगर इनसे एक भी चूक हो जाती तो पैर कट सकते थे। मगर फेमस होने के चक्कर में किसी को अपनी जान की परवाह ही नहीं है।

यहां देखिए खतरनाक स्टंट

वीडियो हो गया वायरल

इस वायरल वीडियो को सोशस मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(पहले ट्विटर) पर @InsaneRealitys नाम के पेज ने शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में 'इंस्टाग्राम रील्स के लिए लोग अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं' लिखा गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 103.7K व्यू मिल चुके हैं। इस खतरनाक स्टंट को देखने के बाद एक यूजर ने कहा- इनसे एक छोटी गलती होती तो पता चल जाता कि इंस्टाग्राम या टिक-टॉक को इनकी कोई परवाह नहीं है। तो वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा- कंटेट क्रिएशन कई युवाओं की जिंदगी खत्म कर देगा।

ये भी पढ़ें-

इस भाई ने तो स्मार्टनेस को भी पीछे छोड़ दिया, खेती का ऐसा अनोखा तरीका आपने नहीं देखा होगा, वीडियो वायरल

मैच देखना है तो 'कोहली' चिल्लाना पड़ेगा, नवीन का नाम लेने वाले शख्स को फैंस ने पीटकर भगाया

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement