Monday, February 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. नहीं छूट रही थी सिगरेट की लत, छोड़ने के लिए शख्स ने पिंजरे में बंद किया अपना सिर

नहीं छूट रही थी सिगरेट की लत, छोड़ने के लिए शख्स ने पिंजरे में बंद किया अपना सिर

सोशल साइट एक्स पर एक शख्स की कुछ फोटोज़ वायरल हो रही हैं। जिसमें वह खुद के सिर को पिंजरे में कैद किए हुए नजर आ रहा है। दरअसल, उस शख्स ने ऐसा सिर्फ अपनी सिगरेट की लत को छुड़ाने के लिए किया है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 25, 2025 11:47 IST, Updated : Jan 25, 2025 11:47 IST
turkish man locked his head in a cage helmet to quit the addiction of smoking
Image Source : SOCIAL MEDIA शख्स की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस वक्त हो रहीं वायरल

सोशल मीडिया की दुनिया में कई बार में ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं। जिन्हें देख लोग हैरत में डूब जाते हैं। अब इस वायरल पोस्ट को ही देख लीजिए। जिसमें सिगरेट की लत छुड़ाने के लिए एक शख्स को कितना जतन करना पड़ा। शख्स अपनी सिगरेट की आदत को छोड़ सके इसलिए उसने खुद के सिर को एक पिंजरे में बंद कर दिया। अब सोशल साइट एक्स पर इस शख्स की स्टोरी खूब वायरल हो रही है।

सिगरेट की आदत छोड़ने के लिए खुद के सिर को किया पिंजरे में बंद

वायरल पोस्ट में शख्स की एक तस्वीर देखी जा सकती है। जिसमें वह अपने चेहरे को एक पिंजरे से ढंका हुआ है। पिंजरे के ऊपर एक ताला भी लगा हुआ है। पोस्ट में शख्स की तस्वीर के साथ कैप्शन में सिगरेट की लत छुड़ाने की उसकी स्टोरी भी शेयर की गई है। कैप्शन में बताया गया है कि इस शख्स का नाम इब्राहिम युसेल है और वह तुर्की का रहने वाला है। यह घटना 2013 की है, जब वह अपने सिर को एक पिंजरे में बंद करने का फैसला लिया। उस वक्त वह शख्स 42 साल का था। इब्राहिम युसेल के सिर में लगे पिंजरे की चाबी सिर्फ उसकी पत्नी के पास ही थी। जिसे वह उसके खाने के टाइम पर खोलती थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बात सामने आई थी कि शख्स ने अपनी सिगरेट की लत को छोड़ने का फैसला इसलिए किया था क्योंकि उसके पिता की मौत फेफड़े के कैंसर की वजह से हो गई थी।

शख्स के इस तरीके को लेकर लोगों ने जताई हैरानी

इस वायरल पोस्ट को सोशल साइट एक्स पर @PicturesFoIder नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक ढाई करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 2 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां कई लोगों ने उसकी पत्नी को एक केयरिंग वाइफ बताया और उसकी खूब तारीफ की। वहीं, कई अन्य लोगों ने शख्स के इस सिगरेट की लत छुड़ाने वाले तरीके पर हैरानी जताई और कहा कि क्या उसने निकोटिन च्विंगम के बारे में नहीं सुना था। 

ये भी पढ़ें:

Video: दोनों टांगे कब्र में लटकी हैं फिर भी चचा की मौज-मस्ती नहीं छूट रही, घर पर लड़की को बुला करवाया आइटम डांस

Video: जब शक्ल IPhone वाली ना हो तो अंजाम कुछ ऐसा हो सकता है, चोर समझकर भीड़ ने लड़के को पीटा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement