सोशल मीडिया के जमाने में कुछ भी वायरल हो सकता है। ऐसे कई वीडियोज देखते होंगे, जो बेहद हैरान करने होते हैं। कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर आंखों को यकीन नहीं होता है। रोजाना कई हजार वीडियो वायरल होते हैं। आज इन्हीं वायरल हो रहे वीडियो में एक वायरल वीडियो आपके लिए लेकर आए हैं। जिसे देखकर आप ड्राइवर की तारीफ ही करेंगे। वायरल वीडियो में ड्राइवर की कलाकारी देखकर आप हैरान रह जाएंगे और खुद से पूछेंगे कि आखिर ड्राइवर ने ऐसा कैसे कर लिया?
ब्रिज के अंदर फंस गया ट्रक
अब देखिए ये वायरल वीडियो, वीडियो देखने के बाद आप सोच रहे होंगे कि ये ड्राइवर ब्रिज के अंदर क्यों घुसा? ऐसा हो सकता है कि ड्राइवर के पास इस ब्रिज के अलावा कोई चारा न रहा हो, इसलिए उसे मजबूरन ब्रिज के अंदर से ट्रक में घुसना पड़ा। आप आगे इस वीडियो में देख सकते हैं कि ड्राइवर ट्रक को अंदर लेकर अंदर घुसता है और काफी मशक्कत के बाद ट्रक को पुल से बाहर निकाल लेता है। ड्राइवर की ड्राइविंग की सफाई देख हर कोई वाह-वाह कह रहा है।
ड्राइवर की हिम्मत को सलाम
इस वायरल वीडियो को ट्विटर यूजर @Mrsanjaysengar ने पोस्ट की है। यूजर ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि कमाल हैं भाई हुनर के साथ अगर हौसले निकलते हैं, तो ख़ुद-ब-ख़ुद ही नए रास्ते निकलते हैं। वहीं इसी वीडियो अन्य यूजर भी खूब तेजी से वायरल कर रहे हैं।