Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ट्रक चालक की समझदारी ने टाला ये बड़ा हादसा, लोगों ने कमेंट कर की तारीफ

ट्रक चालक की समझदारी ने टाला ये बड़ा हादसा, लोगों ने कमेंट कर की तारीफ

वायरल वीडियो में एक बाइक चालक की गलती से उसकी जान चली जाती। ट्रक ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए उसकी जान बचाई। वीडियो देखने के बाद लोगों ने ट्रक चालक की जमकर तारीफ की।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Aug 13, 2023 13:43 IST, Updated : Aug 13, 2023 13:43 IST
ट्रक चालक की समझदारी ने टाला हादसा
Image Source : SOCIAL MEDIA ट्रक चालक की समझदारी ने टाला हादसा

हर रोज सड़क दुर्घटना के कितने मामले हम लोगो सुनते हैं। इन सड़क हादसों को रोकने के लिए सभी संभव प्रयास किए जाते हैं मगर फिर भी हादसों की संख्या में कमी नहीं नजर आती है। इसके पीछे एक बहुत बड़ा कारण लोगों की बेवकूफी है। सड़क पर जब कोई भी वाहन चलाए तब हमेशा आस-पास की गाड़ियों का भी ध्यान रखना चाहिए मगर कुछ लोग ऐसा नहीं करते हैं। इस वजह से उनकी जान तो खतरे में जाती ही हैं, उनके साथ ही दूसरों की भी जान पर बात बन आती है। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है कि कैसे एक बाइकर की गलती से ट्रक वाला भी हादसे का शिकार हो गया।

वीडियो में दिखी बाइकर की गलती

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक हाइवे पर कुछ गाड़ियां चल रही हैं। तभी एक बाइक चालक अपनी मोटरसाइकिल को ट्रक के लेन में लेकर आ जाता है। ऐसा करते समय वो पीछे नहीं देखता है कि कहीं कोई दूसरी गाड़ी तो नहीं आ रही है। मगर उस लेन में तेज गति में एक ट्रक आ रही थी। ट्रक चालक ने जैसे ही बाइक वाले को देखा, उसने उसे बचाने के लिए अपने ट्रक को दूसरे लेन में लेकर गया। मगर उसे बचान के चक्कर मे ट्रक दाई तरफ गिर गया। ट्रक चालक की इस समझदारी से बाइक सवार की जान बच गई।

जनता ने दी अपनी प्रतिक्रिया

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @MotorOctane नाम के एक पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 483.4K से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और 1500 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- ट्रक चालक को सलाम है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसे बाइक चालकों का लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए।

ये भी पढ़ें-

किसान ने जुगाड़ से बनाया देशी पंप, वीडियो को देख लोग हैरत में पड़े, Video viral

लॉटरी ने खोल दी किस्मत की तिजोरी, अमेरिका का एक शख्स रातो रात बना करोड़पति

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement