साल 2024 में सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई थी। लेकिन कुछ मीम्स ऐसे रहे जो हर किसी के जुबान पर चढ़ गए। जिनका इस्तेमाल लोग अपनी चर्चाओं में चटकारे लेने के लिए करने लगे। अब साल 2024 खत्म होने को है तो क्यों ना इस साल के ट्रेंडिंग मीम्स को एक बार फिर से देख लिया जाए। चलिए आज हम आपको इस साल के सबसे मजेदार मीम्स के बारे में बताते हैं।
मुझे फड़क नहीं पड़ता
बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा को आज कौन नहीं जानता। ये खुद को श्री कृष्ण के बड़े भाई भी मानते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इस साल इनका ये मीम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया।
करते रहिए मीटिंग-मीटिंग, आल्हुआ मीटिंग
पंचायत सीरिज का तीसरा सीजन इस साल रिलीज हुआ। जिसका ये सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। साथ ही इसे लेकर लोगों ने खूब मजेदार मीम्स भी बनाएं। इस सीजन में बनराकस नाम के किरदार ने ऐसा अनोखे पंच लाइन का इस्तेमाल किया, जिस पर खूब मीम्स बनाए गए।
आए हाए ओए होए बदो बदी
पाकिस्तान के सिंगर चाहत फतेह अली खान इस साल इस गाने के जरिए पूरी दुनिया में मशहूर हो गए। उनका यह गाना साल 2024 में सबसे ज्यादा वायरल और दिमाग खराब कर देने वाला गाना रहा। जिस पर खूब मीम्स बनाए गए।
चीन टपाक डम डम
"हम सबका मकसद एक ही है, चीन टपाक डम डम", फेमस कार्टून छोटा भीम के विलेन का तात्या के इस डॉयलॉग पर इस साल जमकर मीम बने। लोग इस कैरेक्टर के सीन को उठाकर किसी भी हालात या फिर योजनाओं से जोड़ने लगे। इस साल इस विलेन के डॉयलॉग पर खूब मीम बनाए गए।
अहा टमाटर बड़े मजेदार, लाल टमाटर बड़े मजेदार
ये मीम हम सबके बचपन की याद दिलाता है। जहां इस राइम को कुछ स्कूल टीचर्स ने बच्चों के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसके बाद ये राइम इतना मशहूर हुआ कि ये हर किसी के जुबान पर चढ़ गया। इस साल इस राइम पर खूब मीम बनाए गए।
एक मछली पानी में गई छपाक
मान तोमर का ये वायरल गेम तो हम सबको याद होगा। ये रील भी इस साल सबसे ज्यादा देखे गए वीडियो में से एक है। इस रील में कुछ दोस्त एक-दो मछली पानी में गई, जैसे गेम खेल रहे हैं। जो काफी पॉपुलर हुआ था।
"खटाखट... खटाखट... खटाखट"
इस साल कुछ राजनीतिक मीम भी काफी चर्चा में रहे। जैसे राहुल गांधी का "पैसे मिलेंगे खटाखट... खटाखट... खटाखट" और तेजस्वी यादव की "नौकरी मिलेगी फटाफट... फटाफट... फटाफट" सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहे और इन पर खूब मीम्स भी बनाए गए।
ये भी पढ़ें:
'हमारे यहां बिजली के तार कपड़े सुखाने के लिए ही होते हैं', मौत से खेल रहे चचा का Video हुआ वायरल
बीड़ी कुमारी के साथ कैंसर कुमार का रिश्ता हुआ तय, शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर हुआ वायरल