दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं जो रहस्यमयी चीजों से भरी हुई हैं। कई जगह पर तो वहां के रहस्य से आज तक पर्दा नहीं उठ पाया है। आज हम ऐसी ही एक जगह की बात करने जा रहे हैं जहां के रहस्य के पीछे एक साइंस काम करती है। चट्टानों का वजन ऐसे ही बहुत भारी होती है और जब चट्टान 132 टन का हो तब तो इसे हिलाना इंसान के बस की बात तो नहीं है। लेकिन उत्तर पूर्वी फ्रांस के ह्यूएल गोट जंगल में ग्रेनाइट से बनी एक चट्टान है। जिसका वजन 132 टन है। इस चट्टान का नाम ट्रेंबलिंग स्टोन है। वैसे तो ये चट्टान एक इंसान के वजन से सैकड़ों गुना भारी है लेकिन इस चट्टान को एक कमजोर आदमी भी एक हाथ से हिला सकता है। है न हैरान कर देने वाली बात।
ऐसे हिलेगा ये भारी-भरकम पत्थर
इस भारी चट्टान को हिलाने का ट्रिक (Trick) बहुत ही लॉजिकल है। दरअसल, इस भारी भरकम चट्टान को एक हाथ से हिलाया जा सकता है बस शर्त ये है कि इस चट्टान को सही जगह से हिलाया जाए। इस चट्टान को लोगन स्टोन भी है। अब हम आपको बताते हैं कि इस 132 टन वजनी चट्टान को कहां से हिलाया जाए तो ये आसानी से हिल जाएगा। बता दें, ये चट्टान एक सपाट पत्थर पर इस तरह से टिकी हुई है कि इसका एक कोना स्थिर नहीं है। ऐसे में चट्टान के उस कोने को छूने से वह ऊपर-नीचे झूलने लगता है। इस पत्थर के कारण फ्रांस की ये जगह फेमस टूरिस्ट स्पॉट बन चुकी है।
ये भी पढ़ें:
दुनिया का सबसे खतरनाक पौधा, जिसे छूते ही लोग मरने को हो जाते हैं मजबूर