Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. इस राज्य में सड़क के बीचो-बीच लगे हुए हैं पेड़, लोगों ने पूछा- 'इसका इंजीनियर सचिन टिचकुले था क्या?'

इस राज्य में सड़क के बीचो-बीच लगे हुए हैं पेड़, लोगों ने पूछा- 'इसका इंजीनियर सचिन टिचकुले था क्या?'

सोशल मीडिया पर आजकल एक ऐसा वीडियो देखने को मिल रहा है जिसे देखने के बाद लोग अपना सिर पकड़ कर बैठ गए हैं। वायरल वीडियो में सड़क के बीचो-बीच बड़े-बड़े पेड़ देखने को मिल रहे हैं।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Nov 23, 2023 20:02 IST, Updated : Nov 23, 2023 20:02 IST
Viral
Image Source : SCREEN GRAB यहां सड़क के बीच पेड़ देख लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया

पेड़ हमारे जीवन में काफी जरूरी होते हैं। आज के समय में पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग को लेकर परेशान है। अगर हमें ग्लोबल वार्मिंग को कम करना है तो हमें पेड़ बचाने के साथ ही साथ अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है। यही कारण है कि सरकार भी लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है। अगर किसी एक जगह से पेड़ काटे जाते हैं तो उसके बदले दूसरी जगह उससे अधिक पेड़ लगाए भी जाते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं हुआ कि सड़क के बीच में आने वाले पेड़ों को उसी तरह छोड़ दिया जाए। ऐसा करने पर लोगों की हमेशा खतरे में बनी रहेगी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सड़के के बीचो-बीच आप बड़े-बड़े पेड़ देख सकते हैं।

बिहार का है यह वीडियो

आजतक आपने सड़क के किनारे कई पेड़ देखे होंगे। लेकिन क्या आपने कभी कहीं सड़क के बीचो-बीच पेड़ देखा है। सोशल मीडिया पर आजकल जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आपको यह नजारा देखने को मिलेगा। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स किसी सड़क से गुजर रहा है। तभी सड़के के बीच में एक बड़ा से पेड़ नजर आता है। हैरानी इस बात पर होती है कि वीडियो में जहां तक नजर जाती है,वहां तक सड़के के बीचो-बीच पेड़ नजर आते हैं। वैसे पेड़ काटना हमारे पर्यावरण के लिए ठीक नहीं है लेकिन सड़के बीचो-बीच इतने बड़े पेड़ों को छोड़ने से भीषण हादसे हो सकते हैं।

वीडियो पर लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर note_that_guy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4.2 मिलियन लोगों ने देख लिया है और 1 लाख 58 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इंजीनियर प्रकृति प्रेमी था। दूसरे यूजर ने लिखा- ये रियल लाइफ का टेंपल रन गेम है। तीसरे यूजर ने लिखा- इंजीनियर 9वीं फेल था।

यहां देखें वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें-

शौचालय जाने से रोकने पर भड़की महिला, फ्लाइट में सभी के सामने पैंट उतारकर करने लगी हंगामा

Ranu Mandal is Back, वीडियो बनाने पहुंची लड़की पर भड़की रानू मंडल, झाडू से पीटने का Video Viral

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement