Tuesday, February 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. VIDEO: पटरी पर दिखा आशिकी का भूत, ट्रेन मारती रही हॉर्न, शख्स रेलवे ट्रैक पर बैठा फोन पर प्रेमिका से करता रहा बात

VIDEO: पटरी पर दिखा आशिकी का भूत, ट्रेन मारती रही हॉर्न, शख्स रेलवे ट्रैक पर बैठा फोन पर प्रेमिका से करता रहा बात

प्यार में इंसान किस कदर पागल हो जाता है। उसका जीता-जागता उदाहरण आप इस वीडियो में देख सकते हैं। वीडियो में एक शख्स ट्रेन की पटरी पर बैठा अपनी प्रेमिका से बात करता नजर आ रहा है। जबकि उसी पटरी पर दूसरी तरफ से ट्रेन आ रही है। ट्रेन हॉर्न भी देती है लेकिन वह शख्स उस पटरी से नहीं हटता।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 28, 2025 19:05 IST, Updated : Jan 28, 2025 19:05 IST
रेल की पटरी पर बैठ शख्स फोन पर करता रहा बात
Image Source : SOCIAL MEDIA रेल की पटरी पर बैठ शख्स फोन पर करता रहा बात

लोगों को अक्सर ये चेतावनी दी जाती है कि रेलवे ट्रैक पर ना जाएं। फिर भी अपनी लापरवाही से मजबूर लोग रेलवे ट्रैक पर चले जाते हैं। कई बार इस तरह की लापरवाही में लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। लेकिन कुछ लोग एकदम बेअसर होते हैं। उन्हें किसी भी चीज का असर ही नहीं होता। जैसे कि इस शख्स को ही देख लीजिए। जो रेलवे ट्रैक पर बैठकर आराम से फोन पर बात कर रहा है। इधर, ट्रैक पर सामने से ट्रेन आ रही है और उस शख्स को हटने के लिए हॉर्न भी दे रही है। लेकिन शख्स पर इसका कोई प्रभाव ही नहीं पड़ रहा है। शख्स बेअसर उस पटरी पर बैठे फोन पर लगा हुआ है। शख्स का वीडियो किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

Related Stories

पटरी पर बैठ लड़की से करता रहा बात

वीडियो गाजीपुर का बताया जा रहा है। जहां एक आशिक रेल की पटरी पर अपनी प्रेमिका के ख्वाबों में खोए उससे फोन पर बात करते हुए देखा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स रेल की पटरी पर बैठकर मोबाइल पर अपनी गर्लफ्रेंड से बातें कर रहा था। तभी दूसरी तरफ से ट्रेन आ गई। शख्स को पटरी पर बैठा देख ट्रेन के ड्राइवर ने कई बार हॉर्न बजाया लेकिन शख्स ने उसे अनसुना कर दिया। शख्स अपनी प्रेमिका की बातों में खोया हुआ था। बार-बार हॉर्न देने के बावजूद भी जब शख्स ट्रेन की पटरी से नहीं हटा तो आखिरकार मजबूर होकर ट्रेन ड्राइवर को ट्रेन रोकनी ही पड़ी। इसके बाद वह ड्राइवर ट्रेन से नीचे उतरा और एक पत्थर उठाकर शख्स को मारा तब उस शख्स का ध्यान अपनी प्रेमिका की बातों से हटा और वह पटरी पर से भागा। 

वीडियो देख लोगों ने शख्स के खूब मजे लिए

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @army_lover_ajay_yadav_ghzipur नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पागलपन की हद होती है। दूसरे ने लिखा- ट्रेन ड्राइवर को रबर गन देनी चाहिए रेलवे को। ऐसे लोगों को दूर से ही निशाना लगाकर सटीक मारे। तीसरे ने लिखा- ट्रेन रुक जाए पर फोन पर लड़की से बात ना रुके।

ये भी पढ़ें:

रील के लिए आइसक्रीम की दुकान के सामने लड़की ने खूब लगाए ठुमके, Video देख लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

'मत कर बहन वरना मुर्दे भी जाग उठेंगे', श्मशान घाट पर रील साधना करती दिखी लड़की, अस्थियों के सामने खूब लचकाई कमर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement