
सोशल मीडिया पर एक दर्दनाक हादसे का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रेन ने रेलवे ट्रैक पर फंसी SUV को टक्कर मार दी। यह दर्दनाक हादसा रेलवे ट्रैक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना अमेरिका के यूटा का बताया जा रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोगों के रोंगटे ही खड़े हो गए।
हादसे का शिकार हुई SUV
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रेलवे फाटक के पास से गाड़ियां गुजर रही हैं। इसी दौरान ट्रेन के आने से पहले रेलवे फाटक बंद होने लगता है। जल्दीबाजी के चक्कर में एक शख्स अपनी SUV लिए उस रेलवे फाटक के अंदर घुस जाता है। तभी रेलवे फाटक पूरी तरह से बंद हो जाता है। रेलवे ट्रैक पर फंसी SUV को उसका ड्राइवर बैक कर रेलवे फाटक से बाहर निकालने की कोशिश करता है लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाता है।
जान बचाकर भागा ड्राइवर
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग का बैरियर नीचे गिरा हुआ है, वार्निंग लाइट जल रही है। खतरे को भांपते हुए SUV ड्राइवर तुरंत अपनी गाड़ी को रेलवे ट्रैक पर ही छोड़कर निकल गया। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन SUV की ओर बढ़ती है और एक झटके में SUV को उड़ाकर निकल जाती है। गनीमत रही कि गाड़ी से ड्राइवर निकल चुका था नहीं तो इस हादसे में वह अपनी जान गंवा बैठता। हादसे के बाद SUV बुरी तरह से चकनाचूर हो गई थी। हादसे को लेकर यूटा ट्रांजिट अथॉरिटी (UTA) के अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बस वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। इसके अलावा ट्रेन को $100,000 (करीब 83 लाख रुपये) का नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें:
अपनी मरी हुई मां के साथ ऐसी हरकत कौन करता है, लड़की का यह Video देख भड़के लोग
प्यारी समझ गई! बेटी ने पापा से किया ऐसा सवाल, जवाब सुन शर्म से हो गई लाल