Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. बिना ड्राइवर के चल पड़ा Tractor, फिर शोरूम में घुसकर की तोड़फोड़, लोगों ने कहा- 'ट्रैक्टर के अंदर घुसा है भूत'

बिना ड्राइवर के चल पड़ा Tractor, फिर शोरूम में घुसकर की तोड़फोड़, लोगों ने कहा- 'ट्रैक्टर के अंदर घुसा है भूत'

एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको यकीन नहीं होगा कि क्या ऐसा भी हो सकता है? इस वीडियो में एक ट्रैक्टर बिना ड्राइवर के दौड़ने लगता है।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Mar 03, 2023 11:40 IST, Updated : Mar 03, 2023 11:41 IST
tractor running without drive viral video
Image Source : SOCIAL MEDIA ट्रैक्टर बिना ड्राइव के चल पड़ा।

आप नहीं जानते कि सोशल मीडिया की दुनिया में आपको कब क्या देखने को मिल जाए। ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको यकीन नहीं होगा कि क्या ऐसा भी हो सकता है? इस वीडियो में एक ट्रैक्टर बिना ड्राइवर के दौड़ने लगता है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का है। जहां शोरूम के सामने खड़ा एक ट्रैक्टर अपने आप चलने लगता है।

गाड़ी एक जूते के शोरूम में घुस गई जाती है और इस दौरान शोरूम के शीशे और अन्य सामान तोड़ देती है। इस खौफनाक घटना के दौरान शोरूम में भगदड़ जैसी स्थिति हो जाती है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रैक्टर अपने आप कैसे चल पड़ा था। पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामले की जांच शुरू की।

एक घंटे से खड़ी थी गाड़ी 

घटना बिजनौर कोतवाली सिटी थाने के सामने हुई, जहां गुरुवार को थाने में समाधान दिवस चल रहा था। घटना के दौरान कुछ लोग कार और ट्रैक्टर से थाने पहुंचे थे। शोरूम के बाहर किशन कुमार नाम के व्यक्ति ने अपना ट्रैक्टर खड़ा कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि ट्रैक्टर 1 घंटे तक लगातार खड़ा रहा और फिर वह अचानक चल पड़ा और जूते के शोरूम में घुस गया।

इस ट्रैक्टर के अंदर घुस गया भूत?
आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि शोरूम के बाहर एक ट्रैक्टर दिखाई दे रहा है। उस ट्रैक्टर पर कोई दिखाई नहीं दे रहा है। इसमें यही सबसे चौंकाने वाली बात है कि आखिर ट्रैक्टर अपने आप कैसे चल पड़ा? इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'इस ट्रैक्टर के अंदर घुसा भूत' इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement