Highlights
- पर्यटक की गाड़ी में हरियाणा का नंबर रजिस्टर है
- जिस इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया गया था उसे रिपोर्ट करके ब्लॉक कर दिया गया है
लद्दाख की पैंगोंग झील भारत की खूबसूरती में चार चांद लगाती है। लोग इसकी खूबसूरती देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं। लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो अपनी बेवकूफियों की वजह से हमारे देश की खूबसूरती को खराब करते हैं, जो ना सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि देश के पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑडी वाला अपने दोस्तों के साथ पैंगोंग झील में गाड़ी उतार देता है और झील में ही गाड़ी चलाता हुआ आता है।
पैंगोंग झील में दौड़ाई ऑडी
लद्दाख की कुदरती सुंदरता को छलनी करते तीन गैर-जिम्मेदार टूरिस्ट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के सामने आते ही कोहराम मच गया और लोग इन तीनों लापरवाह टूरिस्ट्स को जी भरकर कोस रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि ऑडी कार में तीन लोग हैं। एक शख्स गाड़ी चला रहा है, और दो लोग सनरूफ से निकलकर शोर मचा रहे हैं। गाड़ी पर हरियाणा का रजिस्ट्रेशन नंबर है। झील के किनारे फोल्डेबल कुर्सियां और मेज भी है जिसपर शराब की बोतलें और चिप्स के पैकेट नजर आ रहे हैं। साफ है कि इन लोगों ने ऐसा ड्रिंक करके किया होगा।
Viral: कच्चा बादाम के बाद मार्केट में आया सरदार जी का 'नींबू सोडा', देखने के बाद नहीं रोक पाएंगे हंसी
जिगमत लद्दाखी ने शेयर किया वीडियो
जिगमत लद्दाखी नाम के सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो शेयर किया है और इस कृत्य पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है- ''मैं फिर से एक और शर्मनाक वीडियो शेयर कर रहा हूं। ऐसे गैर-जिम्मेदार टूरिस्ट्स लद्दाख को मार रहे हैं। क्या आप जानते हैं? लद्दाख में 350 से भी अधिक प्रकार के पंछी रहते हैं, और पैंगोंग जैसी झील तो ना जाने कितने पक्षियों का घर है। ऐसा एक्ट ना जाने कितनी तरह की चिड़ियों के जीवन के लिए रिस्क है।''
नींबू की कीमतें छू रही हैं आसमान, अपनाइए सस्ते विकल्प, सब्जियां भी होंगी टेस्टी-विटामिन C भी मिलेगा
वीडियो को मिल रही है आलोचना
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग इस कृत्य की जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक ने तो हरियाणा और लद्दाख पुलिस को टैग करते हुए ऐसे लोगों पर प्रतिबंध लगाने को कहा है। वहीं एक यूजर ने केंद्रीय संस्कृति मंत्री और पर्यटन मंत्री को टैग करते हुए इन लोगों को सजा दिलाने की मांग की है। जिससे लद्दाख जैसे खूबसूरत पर्यटन स्थल की खूबसूरती बनी रहे।