लिथुआनिया निवासी 50 वर्षीय एक व्यक्ति को स्पेन की पुलिस ने होटलों में धोखाधड़ी करने के आरोप में पिछले महीने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति महंगे होटलों में खाना खाने के बाद वहां हार्ट अटैक का नाटक करता था। इस बहाने से वह वहां के पैसे भरने से बच जाता था। मगर इस बार उसका यह ट्रिक काम नहीं कर पाया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
कैसे हुआ मामले का खुलासा
ओडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने यह व्यक्ति एलिकांट के एक रेस्तरां में खाना खाने के लिए गया जहां उसने काफी महंगा और स्वादिष्ठ भोजन का आनंद उठाया। वेटर ने जब उसे 34,85 यूरो (भारतीय मुद्रा में 3 हजार 60 रुपये) को बिल थमाया। इस बिल से बचने के लिए वेटर के जाते ही शख्स ने वहां से गायब होने की कोशिश की मगर सफल नहीं हो पाया। बिल भरने से बचने के लिए उसने और भी नाटक किया मगर जब कुछ भी सफल नहीं हुआ तो उसने अपना ऑल टाइम फेवरेट, हार्ट अटैक का नाटक शुरू कर दिया।
होटल के मैनेजर ने क्या कहा?
एल ब्यून कॉमर(जिस होटल में नाटक करते हुए व्यक्ति पकड़ा गया) के मैनेजर ने बताया कि, उसने बहुत नाटक किया। उसने बेहोश होने का भी नाटक किया और फर्श पर गिर गया। उन्होंने आगे बताया कि, हमने इसकी तस्वीर अन्य रेस्तरां में भेजकर सभी को सचेत कर दिया है ताकि यह दोबारा ऐसा ना कर सके।
इसको कड़ी सजा दिलाने के लिए सभी रेस्तरां के मालिकों ने एक साथ मिलकर इसके खिलाफ ज्वाइंट कंप्लेंट करने का फैसला लिया है ताकि यह कम से कम 2 साल जेल के भीतर रहना पड़े।
ये भी पढ़ें-
फेमस होने के लिए क्या टेक्निक अपनाया, फुट ओवर ब्रिज पर डांस करती लड़की का वीडियो हुआ वायरल