
हमारे देश में जब भी बात पैसे बचाने की आती है या फिर काम को आसान करने की आती है, कई सारे लोगों का जुगाड़ वाला दिमाग काम करना शुरू कर देता है। लोग कैसे-कैसे जुगाड़ करते हैं, यह जानने का सबसे सही प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया का है क्योंकि वहीं पर सबसे ज्यादा जुगाड़ के वीडियो वायरल होते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर तो होंगे ही और ऐसा है तो फिर आपकी फीड पर भी तमाम वायरल वीडियो आते ही होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आया और वो वीडियो भी जुगाड़ का ही है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आया।
बंदे ने लगाया गजब का जुगाड़
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक गजब का जुगाड़ देखने को मिला। वीडियो में नजर आ रहा है कि ट्रक में कई सारी बोरियां हैं जो शायद सीमेंट के होंगे। बगल में एक घर नजर आ रहा है जो अभी बन रहा है। शख्स ने घर की बाहरी दीवार यानी बॉर्डर के पास ट्रक को लगाया है। ट्रक और दीवार पर बैलेंस करते हुए एक लकड़ी के फट्टे को भी रखा हुआ है। अब शख्स एक कट्टे को उठाता है, उस फट्टे पर रखता है और फट्टे को थोड़ा सा उठाकर उसे दीवार की दूसरी तरफ गिरा देता है। इस जुगाड़ ने शख्स का बहुत सारा समय और उसकी काफी मेहनत को कम कर दिया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने जिस वीडियो को देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @chandlerpeeing नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'एक सहज भारतीय जुगाड़ का नजारा।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को कुछ लोगों ने देखा भी है।
ये भी पढ़ें-
बाइक को कुछ यूं करवाया मॉडिफाई कि Video हो गया वायरल, लोगों ने भी देखकर किया रिएक्ट
पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक होते ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए लोग, कुछ इस तरह दे रहे हैं अपना रिएक्शन