
आपने अगर किसी सैलून में अपना फेशियल कराया हो तो आपको पता होगा कि फेशियल कैसे होता है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस सैलून वाले वीडियो में बार्बर जिस तरह से एक शख्स का फेशियल करते दिखा, वह देख लोगों का थूक सूख गया। लोगों के दिलों में डर बैठ गया। अब आप सोच रहे होंगे कि भला इस सैलून वाले ने ऐसा-कैसा फेशियल कर डाला कि डर के मारे लोगों के प्राण ही सूख गए।
फेशियल करने का ऐसा तरीका नहीं देखा होगा आपने
हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरूआत किसी अन्य सैलून की तरह ही हुई। लेकिन आगे वीडियो में जिस तरह का फेशियल देखने को मिला वह बहुत ही भयानक और डरावना था। वीडियो में देखा जा सकता है कि फेशियल कराने आए लड़के के चेहरे पर एक सफेद कलर का पेस्ट लगा हुआ है। बार्बर पहले थ्रेडिंग वाले तकनिक से फेशियल करता है। इतना तक तो ठीक था लेकिन जब उसने किचन में सब्जी काटने वाला एक चाकू निकाला तो लोग हैरान रह गए। इसके बाद वह उस चाकू को लड़के के चेहरे पर फिराने लगा और उससे डेड स्कीन को साफ करने लगा। एक पल के लिए तो ऐसा लगा जैसे सैलून में बैठे उस लड़के की आत्मा उसके शरीर से निकल गई हो।
बिहार का बताया जा रहा है ये वीडियो
ऐसे ही करते हुए सैलून वाला शख्स लड़के का फेशियल पूरा करता है। हालांकि नाई काफी अनुभवी था इसलिए किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @puremassageworld नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और इसे लाइक किया है। वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि वायरल हो रहा यह वीडियो बिहार के किसी शहर का है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर फेशियल कराने पहुंचे उस लड़के के खूब मजे लिए हैं।
ये भी पढ़ें: