Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ऐसा फेशियल कराने के लिए पैसा नहीं जिगरा चाहिए, सैलून का यह वायरल Video देख भय में जी रहे लोग

ऐसा फेशियल कराने के लिए पैसा नहीं जिगरा चाहिए, सैलून का यह वायरल Video देख भय में जी रहे लोग

सोशल मीडिया पर एक बार्बर शॉप का वीडियो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़के के चेहरे पर बार्बर ने जिस तरह से फेशियल किया, वह देख लोगों के मन में डर बैठ गया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Mar 09, 2025 12:42 IST, Updated : Mar 09, 2025 12:42 IST
फेशियल कराते युवक का वीडियो हुआ वायरल
Image Source : SOCIAL MEDIA फेशियल कराते युवक का वीडियो हुआ वायरल

आपने अगर किसी सैलून में अपना फेशियल कराया हो तो आपको पता होगा कि फेशियल कैसे होता है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस सैलून वाले वीडियो में बार्बर जिस तरह से एक शख्स का फेशियल करते दिखा, वह देख लोगों का थूक सूख गया। लोगों के दिलों में डर बैठ गया। अब आप सोच रहे होंगे कि भला इस सैलून वाले ने ऐसा-कैसा फेशियल कर डाला कि डर के मारे लोगों के प्राण ही सूख गए। 

फेशियल करने का ऐसा तरीका नहीं देखा होगा आपने

हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरूआत किसी अन्य सैलून की तरह ही हुई। लेकिन आगे वीडियो में जिस तरह का फेशियल देखने को मिला वह बहुत ही भयानक और डरावना था। वीडियो में देखा जा सकता है कि फेशियल कराने आए लड़के के चेहरे पर एक सफेद कलर का पेस्ट लगा हुआ है। बार्बर पहले थ्रेडिंग वाले तकनिक से फेशियल करता है। इतना तक तो ठीक था लेकिन जब उसने किचन में सब्जी काटने वाला एक चाकू निकाला तो लोग हैरान रह गए। इसके बाद वह उस चाकू को लड़के के चेहरे पर फिराने लगा और उससे डेड स्कीन को साफ करने लगा। एक पल के लिए तो ऐसा लगा जैसे सैलून में बैठे उस लड़के की आत्मा उसके शरीर से निकल गई हो।

बिहार का बताया जा रहा है ये वीडियो

ऐसे ही करते हुए सैलून वाला शख्स लड़के का फेशियल पूरा करता है। हालांकि नाई काफी अनुभवी था इसलिए किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @puremassageworld नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और इसे लाइक किया है। वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि वायरल हो रहा यह वीडियो बिहार के किसी शहर का है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर फेशियल कराने पहुंचे उस लड़के के खूब मजे लिए हैं।

ये भी पढ़ें:

'पेंशन लेने की उम्र में सैलरी ले रहे हैं ताऊ', बुढ़ापे को रंगीन बनाने के लिए शख्स ब्याह लाया नई-नवेली दुल्हनिया

'जब बहनों ने फरिश्ता मांगा तो ईश्वर ने भाई बनाया', छोटी बहन को पीठ पर लादकर स्कूल छोड़ने जाते दिखा बच्चा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement