Friday, April 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. घर में रोज-रोज क्लेश से बचने के लिए पत्नी लेकर आई कॉन्ट्रैक्ट, रुल तोड़ने पर होगी ये सजा

घर में रोज-रोज क्लेश से बचने के लिए पत्नी लेकर आई कॉन्ट्रैक्ट, रुल तोड़ने पर होगी ये सजा

एक गजब का कॉन्ट्रैक्ट सोशल मीडिया पर देखने को मिला जिसे देखने के आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। एक महिला ने अपने पति के सामने एक कॉन्ट्रैक्ट पेश किया जिसमें दोनों के लिए कुछ अलग-अलग नियम और उसे तोड़ने पर सजा तय की गई है।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Feb 14, 2025 20:22 IST, Updated : Feb 14, 2025 20:22 IST
Screen Grab
Image Source : SOCIAL MEDIA सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कॉन्ट्रैक्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बहुत ही अनोखी दुनिया है और वहां पर सभी अतरंगी चीजें देखने को मिलती रहती हैं। आप अगर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसी तमाम चीजें देखी ही होंगी। कभी गजब के जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी दुकान के अतरंगी नाम की फोटो वायरल होती है। कभी रील के लिए स्टंट करने वालों का वीडियो वायरल होता है तो कभी नौकरी के लिए भेजे हुए मेल का स्क्रीनशॉट वायरल होता है। इसके अलावा भी तमाम चीजें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। लेकिन अभी जो फोटो वायरल हो रही है, वैसा कुछ आपने पहले नहीं देखा होगा। आइए फिर आपको उसके बारे में बताते हैं।

वायरल हुआ अनोखा कॉन्ट्रैक्ट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है 'वैलेंटाइन के अवसर पर, शुभम (पार्टी 1) और अनाया (पार्टी 2) दोनों के लिए कुछ घर के रुल तय किए गए हैं ताकि बार-बार होने वाले झगड़ों से बचा जा सके और शादी में प्यार को फिर से जगाया जा सके, जो पार्टी 1 के ट्रेडिंग की आदत के कारण लंबे समय से सफर कर रहा है।' इसके बाद पार्टी के लिए पार्टी 1 के लिए जो नियम लिखे गए हैं उसमें लिखा है, 'शुभम को अनन्या को "माई ब्यूटीकॉइन" और "माई क्रिप्टोपी" जैसे नामों से पुकारना बंद करना होगा। शुभम को रात 9 बजे के बाद ट्रेडिंग ऐप का उपयोग करना और कॉइन रिसर्च के लिए YouTube पर वीडियो देखना छोड़ना होगा।' वहीं कॉन्ट्रैक्ट में पार्टी 2 के लिए लिखा, 'माँ से शुभम की शरारतों के बारे में शिकायत न करना, बहस के दौरान उसकी एक्स का जिक्र न करना और स्विगी/ज़ोमैटो से महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट और देर रात का खाना ऑर्डर करने से खुद को रोकना होगा।'

रुल तोड़ने पर क्या होगा?

इसी कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है कि अगर कोई रुल ब्रेक करेगा तो उसे क्या सजा मिलेगी। उसमें लिखा है कि, 'अगर कोई भी पक्ष इन नियमों का पालन नहीं करता है तो समझौता समाप्त हो जाएगा और जिम्मेदार पक्ष को 3 महीने तक घर के कामों में मदद करनी होगी, जैसे कपड़े धोना, बाथरूम साफ़ करना, राशन लाना आदि।'

यहां देखें वायरल पोस्ट

आपने अभी जो पोस्ट देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वायरल फोटो में आपको एक मैसेज भी नजर आया होगा जिसे शेयर करने वाले शख्स ने लिखा है। उसमें लिखा है, 'किसी ने मुझे नहीं बताया कि शादी में ऐसा भी होगा। हमारी शादी को 2 साल हो गए और मेरी पत्नी ने मुझे ये एग्रीमेंट साइन करने के लिए बोल रही है। क्या करना चाहिए।'

ये भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement