आज के समय में लोगों के सिर पर रील बनाने का बुखार चढ़ा हुआ है और ये बुखार इस कदर चढ़ा हुआ है कि लोग उसके लिए कुछ भी कर रहे हैं। कोई अपनी जान को खतरे में डालकर रील बना रहा है तो कोई अश्लील डांस करते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है। आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तमाम वायरल वीडियो देखे होंगे जिसमें लोग अलग-अलग तरह से रील बनाते हुए नजर आए होंगे। अभी एक आंटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आंटी ने सड़क के बीच में बनाई रील
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकी नहीं होगा। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला ने सड़क के बीच में एक कुर्सी, उसके ऊपर छोटी कुर्सी रखी हुई है। और उस पर सामान रखकर अपने फोन को सेट किया हुआ है। फोन का कैमरा ऑन करके महिला सड़क के बीच में ही डांस करते हुए अपना रील बना रही है। वीडियो बनाने वाले शख्स ने वीडियो में बताया कि सड़क पर जाम लगा हुआ था और जब हम आगे आए तो एक महिला रील बनाते हुए नजर आई।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @sarikatyagi97 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'अरे कोई इस इंस्टाग्राम पर बैन लगवाओ, इसके चक्कर में लोगों का मानसिक संतुलन बिगड़ता ही जा रहा है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 64 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इसका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ लग रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- पागल है शायद। तीसरे यूजर ने लिखा- ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- रील के चक्कर में इंसान घनचक्कर हो गया है।
ये भी पढ़ें-
बच्ची ने साइकिल चलाते हुए किए गजब के करतब, Video सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
ये डेडिकेशन है या फिर एडिक्शन? फोन में गेम खेलते लड़के का Video देख हैरत में पड़ जाएंगे आप