सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अतरंगी और अनोखी है क्योंकि यहां तमाम अतरंगी और अनोखी चीजें देखने को मिलती रहती हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे कितने ही पोस्ट देखे होंगे। लोग हर रोज कुछ न कुछ पोस्ट करते ही हैं और उन्हीं सब पोस्ट में छिपे होते हैं वो कुछ ऐसे पोस्ट जो बहुत ही अलग होते हैं और बहुत सारे लोगों का ध्यान भी खींचते हैं। कभी वीडियो तो कभी फोटो, कुछ न कुछ वायरल होता ही है। अभी भी एक फोटो वायरल हो रही है।
वायरल फोटो में क्या दिखा?
अभी जो फोटो वायरल हो रही है, वो कहां की है इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन वो सबसे हटके जरूर है। फोटो में नजर आ रहा है कि सबसे ऊपर लिखा हुआ है, 'स्टूडेंट सेक्शन।' इसका मतलब वो स्टूडेंट्स के लिए बना हुआ है लेकिन उसी दीवार की गेट पर जो बोर्ड लगा हुआ है, वो हैरान कर देगा। वहां जो बोर्ड लगाया हुआ है उस पर लिखा है, 'कोई स्टूडेंट अलाउड नहीं है।' इसका मतलब स्टूडेंट सेक्शन में ही स्टूडेंट अलाउड नहीं है। यह तो वही बात हो गई कि मंदिर में पुजारी नहीं जा सकता है, अस्पताल में डॉक्टर नहीं जा सकता।
यहां देखें वायरल पोस्ट
आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @RVCJ_FB नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में माथा पीटने वाली इमोजी है। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 2 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सोचो कि पार्लियामेंट के बाहर लिखा है कि कोई MP अलाउड नहीं है। दूसरे यूजर ने लिखा- इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
इज्जतदार वही होता है जो दारू पीता है! दीवार पर लिखी लाइन पढ़ नहीं रुकेगी आपकी हंसी
इसका हिसाब नरक में स्पेशल कढ़ाई में होगा! बंदे ने क्या किया जो लोगों ने किया ऐसा कमेंट




