Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये पायलट, कौन है ये?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये पायलट, कौन है ये?

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फ्लाइट के वीडियो की काफी चर्चा हो रही है। इस वायरल वीडियो में पायलट द्वारा दिए गए संदेश को काफी पसंद किया जा रहा है।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published on: January 02, 2023 7:55 IST
मोहित तेवतिया- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM मोहित तेवतिया

स्पाइसजेट के उस पायलट को याद करें जिसने उड़ान के दौरान अपनी मैसेज से इंटरनेट की दुनिया में खुशी भर दी थी। क्या आप उनके बारे में जानते हैं? अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं हम उनके बारे में बताएंगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में यात्रियों को फ्लाइट में काफी बेहतरीन तरीके से मैसेज दिया जा रहा था। इंटरनेट की दुनिया मे वीडियो ने खुब प्यारा बटोरा। सभी लोगों ने पायलट की तारीफ की। अब पायलट के बारे में जानने से पहले वीडियो को फिर से एक बार देख लेते हैं। 

वायरल वीडियो में क्या कहा था?

इस वीडियो को हाल ही में इंस्टाग्राम पर पायलट ने शेयर किया था। आप वीडियो में साफ तौर पर सुन सकते हैं कि वो फ्लाइट में यात्रियों के मैसेज दे रहे हैं। मैसेज के दौरान उन्हें यह कहते हुए सुना गया, "जरा मांद को आराम और ना करें धूम्रपन, वरना दंडनिया हो सकता है अंजाम।" 

क्या आप उनके बारे में जानते हैं?
दिसंबर 2022 में एक यात्री द्वारा दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट में एक यात्री ने अपनी सीट रिकॉर्ड करने के बाद पायलट की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया था। हालांकि वीडियो में उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन जिस मजेदार तरीके से उन्होंने लोगों को उड़ान भरते समय सुरक्षा प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक किया, उसे देखकर लोग चकित रह गए। जिस वीडियो में आप उस पायलट को नहीं देख पाए। दरअसल उस शख्स का नाम मोहित तेवतिया है। जो एक पायलट है। वर्तमान में वह स्पाइस जेट में कार्यरत हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement