लड़ाई, जुगाड़, स्टंट और डांस के अलावा सोशल मीडिया प्रैंक वीडियो भी काफी वायरल होते हैं। जिन लोगों को प्रैंक के बारे में नहीं पता, पहले उन्हें इसकी जानकारी देते हैं। प्रैंक एक तरह का मजाक ही है जो अधिकतर अनजान लोगों के साथ किया जाता है। पब्लिक प्लेस पर जाकर एक मजाक किया जाता है और फिर लोगों का रिएक्शन कैमरे में रिकॉर्ड किया जाता है। सोशल मीडिया पर कई प्रैंक वीडियो वायरल हुए हैं। अभी भी एक वीडियो देखने को मिला। आइए आपको बताते हैं कि शख्स ने कैसा प्रैंक किया।
शख्स ने किया अनोखा प्रैंक
एक शख्स ने रेलवे स्टेशन पर जाकर सीढ़ियों के पास 10 रुपये के सिक्के को जमीन पर चिपका दिया। अब वहां गुजरते लोगों में जिसकी नजर उस सिक्के पर पड़ती, वो उसे उठाने की कोशिश करता है। मगर चूंकि सिक्का चिपका हुआ है तो उसे कोई भी नहीं उठा पाया और फिर उनकी नजर जब सामने पड़ी तो उन्हें दिखा कि यह एक मजाक था और सामने कोई यह सब रिकॉर्ड कर रहा है। इस 10 रुपये के प्रैंक में कई लोग बेवकूफ बने। वीडियो के अंत में दिखता है कि पुलिस वाले उस सिक्के को वहां से हटाने की कोशिश कर रहे हैं। आखिर में एक लड़का जो शायद प्रैंक कर रहा था, वो सिक्के को हटाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर lalbabu_official9 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मनी पावर प्रैंक।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 62 लाख लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- फेविक्विक का प्रचार चल रहा है क्या। दूसरे यूजर ने लिखा- गजब टोपीबाज है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये होती है पैसे की ताकत। वहीं कई यूजर्स ने इसे पैसे और भारतीय करेंसी का अपमान बताया। एक यूजर ने लिखा- ये भारतीय करेंसी का अपमान है।
ये भी पढ़ें-
यही होता है कि करे कोई और भरे कोई, वायरल Video देखकर आप खुद कहेंगे यह बात
डांस करो तो ऐसा जैसा इस बच्ची ने किया, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Video जीत लेगा आपका दिल