Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. "हमने घर को छोड़ा है, तुमसे मिलने को दिल करता है", इस शख्स ने तो नया ही गाना बना दिया, वीडियो हो गया वायरल

"हमने घर को छोड़ा है, तुमसे मिलने को दिल करता है", इस शख्स ने तो नया ही गाना बना दिया, वीडियो हो गया वायरल

आजकल मार्केट में एक नया गायक आया है। इसके गाने सुनकर आपकी हंसी नहीं रूकने वाली है क्योंकि ऐसे अनोखे गाने आपने आज से पहले कभी नहीं सुने होंगे।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Sep 14, 2023 19:31 IST, Updated : Sep 14, 2023 19:31 IST
मार्केट में आ गया नया गायक
Image Source : TWITTER मार्केट में आ गया नया गायक

जब भी किसी इंसान का मन दुखी होता है या फिर वो बहुत ज्यादा खुश होता है, उसका मन गाना गाने और गाना सुनने का जरूर करता है। लेकिन अभी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप शायद गाना सुनना ही छोड़ दें। एक शख्स का गाना गाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने एक ही गाने में ना जाने कितने ही गानों को जोड़ दिया है। 

आप भी सुनिए ये अजूबा

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आप देखेंगे कि एक शख्स का गाना गाने का मन करता है तो वह गाते हुए इसकी रिकॉर्डिंग भी करने लगता है। ये शख्स अपने गाने की शुरूआत, 'जानेमन छुपके छुपके सारी दुनिया' से शुरू करता है मगर गाने की अगली लाइन पर जाने से पहले ही इस सिंगर का ट्रैक चेंज हो जाता है। वो अपनी पहली लाइन में ही दूसरा गाना जोड़कर गाता है, 'हमने घर को छोड़ा है।' ऐसा वो सिर्फ एक बार नहीं बल्कि कई बार करता है और गाने को मिक्स वेज सब्जी जैसा बना देता है। आप खुद इस गाने को सुनिए और इसका आनंद उठाइए।

गाना सुनकर लोगों ने क्या कहा?

इस वायरल गाने के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर butterfly__mahi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई हजार लोगों ने देख लिया है। इसे सुनने के बाद लोगों ने भरपूर कमेंट किए हैं। एक बंदे ने मजाकिया अंदाज में लिखा है- 'तुमसे मिलने को ओढ़नी ओढ़ के नाचूं।' एक दूसरे बंदे ने लिखा- भाई ये क्या बना दिया है?

ये भी पढ़ें-

Video Viral: जंगल के राजा का तो बाजा बज गया... शेर कर रहा था भैंस का शिकार लेकिन अचानक...

Magic Trick: क्या जादू दिखाकर आप किसी को इम्प्रेस करना चाहते हैं, तो फिर ये खबर आपको बना देगा जादूगर

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement