Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. इंटरनेट पर छा गईं पाकिस्तान की ये दादी, व्यस्त सड़कों पर कार ड्राइव करते आईं नजर

इंटरनेट पर छा गईं पाकिस्तान की ये दादी, व्यस्त सड़कों पर कार ड्राइव करते आईं नजर

पाकिस्तानी डिजिटल क्रिएटर माजिद अली ने अपनी बुजुर्ग मां का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें वे कार ड्राइव करती नजर आ रही हैं। वीडियो को अब तक ढाई करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 10, 2025 17:07 IST, Updated : Jan 10, 2025 17:07 IST
Pakistani man shares video of mother driving
Image Source : SOCIAL MEDIA कार ड्राइव करती हुईं दादी

उम्र ढल जाने के बाद इंसान बेड पकड़ लेता है। घर से बाहर आना-जाना मुश्किल हो जाता है। तबीयत को लेकर बुजुर्गों का खास ध्यान भी रखना पड़ता है। लेकिन पाकिस्तान की इस बुजुर्ग महिला ने अपनी फिटनेस और ड्राइविंग स्किल से सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर डाला। उम्र के इस पड़ाव पर बुजुर्ग महिला को कार चलाते देख लोगों के मुंह से उनकी तारीफ ही तारीफ निकल रही है। कोई उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहा है तो कोई उनके आत्मविश्वास की।

बूढ़ी दादी का कार चलाते हुए वीडियो हुआ वायरल

बुजुर्ग महिला द्वारा कार ड्राइव करने का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी डिजिटल क्रिएटर माजिद अली ने शेयर किया है। उनके इस वीडियो को अब तक ढाई करोड़ से भी ज्यादा व्यूज और 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो में कार ड्राइव कर रही बुजुर्ग महिला पाकिस्तानी डिजिटल क्रिएटर माजिद अली की मां हैं। जो एक खूबसूरत पाकिस्तानी कुर्ता सेट पहने हुए और सिर पर दुपट्टा लपेटे बेहद ही कुशलता के साथ गाड़ी चलाती हुई दिखाई दे रही हैं। 

लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर दी अपनी प्रतिक्रिया

माजिद अली ने अपनी माँ की एक और वीडियो शेयर की है। जिसमें उन्होंने दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- "एक माँ आपकी पहली दोस्त, सबसे अच्छी और हमेशा की दोस्त होती है।" माजिद के इस कैप्शन पर लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दिल से सलूट दादी मां को। दूसरे ने लिखा- दादी ने हथियार छोड़े थे चलाना नहीं भूली थी। वाह दादी।  

ये भी पढ़ें:

पहले बचाया और फिर खुद ही कूट दिया, वायरल Video देखकर आपकी नहीं रुकेगी हंसी

रशियन महिला को देखकर शख्स बोला '6000 रुपये', उसके पति ने फिर लगा दी क्लास

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement