Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. All in one mobile: बात करना और नेट चलाने के ही काम में नहीं, बल्कि इस मोबाइल में लाइट, पंखे जैसी भी सुख-सुविधा

All in one mobile: बात करना और नेट चलाने के ही काम में नहीं, बल्कि इस मोबाइल में लाइट, पंखे जैसी भी सुख-सुविधा

सोशल मीडिया पर मोबाइल का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बात करना, वीडियो देखना, गाने सुनना, और इंटरनेट से लेकर लाइट-पंखे तक की भी सुविधा दी गई है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 06, 2024 10:00 IST, Updated : Dec 06, 2024 10:00 IST
एक मोबाइल में सारी सुख-सुविधाएं मौजूद
Image Source : SOCIAL MEDIA एक मोबाइल में सारी सुख-सुविधाएं मौजूद

आमतौर पर चाइनीज मोबाइल में एक से बढ़कर एक फीचर्स आते रहते हैं। बाजार में मिलने वाले ये चाइनीज फोन बेहद ही सस्ते मिलते हैं। लेकिन इनमें अनेकानेक फीचर्स दुनिया के किसी भी बड़ी मोबाइल कंपनियों में नहीं मिलती। यहीं वजह है कि भारत में निम्न वर्ग के लोगों के बीच चाइनीज मोबाइल का क्रेज अलग ही लेवल पर देखने को मिलता है। एक तो यह सस्ता मिलता है, जिसे हर कोई बहुत ही आसानी से खरीद सकता है और साथ में इस मोबाइल में कई तरह के फीचर्स भी मिलते हैं।

ऐसा मोबाइल नहीं देखा होगा आपने

सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे ही एक बेहतरीन फीचर्स वाला चाइनीज मोबाइल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें बात करना और इंटरनेट चलाने के अलावा लाइट और पंखे की भी सुख-सुविधा मौजूद है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस मोबाइल को देखने के लिए गांव के लोग जुटे हुए हैं। लोग में उस मोबाइल को देखने की होड़ लगी हुई है। जिनमें से एक शख्स उस मोबाइल को अपने हाथों में लेकर देखता है। तभी दूसरा शख्स यह कहते हुए सुना जा सकता है कि इसमें बहुत सारे फीचर्स हैं। वह बताता है कि इस मोबाइल में पंखा भी है और लाइट भी जलती है। जिसके बाद वह शख्स मोबाइल में दिए गए फैन को निकालकर उसे चलाने की कोशिश करता है। मोबाइल के एक हिस्से में पंखा दिया गया होता है, जिसे निकालकर सेट कर दिया जाता है और फिर उसे एक बटन के जरिए ऑन कर दिया जाता है। 

सिर्फ इतने में ही मिल रहा ये मोबाइल

आप देख सकते हैं कि मोबाइल के ऊपरी हिस्से में दो बड़े-बड़े LED लाइट्स भी लगे हुए हैं। उसके साथ मोबाइल के पीछे वाले हिस्से में बड़े-बड़े स्पीकर भी मौजूद हैं। इतने सारे जबरदस्त फीचर्स देखने के बाद वह शख्स मोबाइल से बहुत प्रभावित होता है और मोबाइल के मालिक से उस फोन की कीमत पूछता है। मोबाइल का मालिक उस फोन की कीमत 2500 रुपए बताता है। जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग यह कहते हैं कि सही है यार 2500 रुपए में अब और क्या लेंगे। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @funfact_of नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक किया है।

वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर लोगों ने लिए मजे

वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जिसमें एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इस मोबाइल में अगर लाइटर की सुविधा होती तो बीड़ी और जुड़ जाती। दूसरे ने लिखा- मोबाइल को लेकर गांव में खुशी की लहर। तीसरे ने लिखा- ढाई हजार में इतनी खुशी मिली इस आदमी को, यह देखकर बहुत अच्छा लगा। चौथे ने लिखा- टोनी स्टार्क ने खुद इस मोबाइल को डिजाइन किया है। पांचवे ने लिखा- एप्पल बस यहीं फेल कर जाता है।   

ये भी पढ़ें:

लो बहन, अब Zip वाली साड़ी भी आ गई मार्केट में, बिना किसी झंझट के तुरंत तैयार हो जाएंगी महिलाएं

Video: कामवाली बाई का मेकओवर करना महिला को पड़ गया महंगा, जीवन में ऐसा टर्निंग प्वाइंट नहीं देखा होगा आपने

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement