
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन लोग न जाने कितने ही वीडियो और फोटो को पोस्ट करते हैं। उन्हीं में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं और लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। आप चाहे इंस्टग्राम पर चले जाइए, फेसबुक ओपन कर लीजिए या फिर एक्स चला लीजिए, हर जगह आपको सुबह से लेकर शाम तक तमाम तरह के वीडियो और फोटो देखने को मिल जाएंगे। अभी भी एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो किसी फंक्शन का है। एक साथ कई महिलाएं बैठी हुई हैं। सभी साथ में कुर्सी पर बैठी हुई हैं। उनके सामने एक लड़का खड़ा है। वो एक के बाद एक करते हुए अपने सभी रिश्तेदारों के पैर छूने लगता है। बारी-बारी सभी के पैर छूता है और सभी महिलाएं उसे आशीर्वाद देती हैं। लेकिन यह लड़का गजब का टोपीबाज है जो रिश्तेदारों को पागल बना रहा है। वो उन सभी महिलाओं के पैर के सामने अपने पैर को भी रखता है और झुक कर अपने ही पैर को छूता हुआ नजर आता है। सोशल मीडिया पर अभी यह मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में 'सेल्फ रिस्पेक्ट' लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 18 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- उल्टे हाथ से पैर छू रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई अपना मैट्रिक्स खुद बना रहा है।
ये भी पढ़ें-
बच्चे को उसकी सगी मां ने ही दिया धोखा, वायरल Video देख लोग बोले- 'ये तो चीटिंग है'
जीवन में पहली बार खींची गई इस कपल की तस्वीर, फोटोग्राफर ने शेयर किया इमोशनल कर देने वाला Video