सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग है। यहां हर दिन कुछ नया और अलग वायरल के रूप में देखने को मिल ही जाता है। कभी मजेदार मैसेज का स्क्रीनशॉट वायरल होता है तो कभी अजीब डिमांड वाली प्रोफाइल की फोटो वायरल हो जाती है। कभी गजब के जुगाड़ का वीडियो वायरल हो जाता है तो कभी छोटी बातों पर लड़ाई करते लोगों का वीडियो वायरल होता है। कुल मिलाकर बात यह है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमेशा कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी तमाम वायरल फोटो और वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक शख्स ने घोड़ा गाड़ी की तरह एक भैंसा गाड़ी बनाया है। शख्स उस गाड़ी पर बैठ जाता है और फिर भैंसा भागना शुरू करता है। खाली सड़क पर कुछ ही देर में भैंसा बहुत ही तेज रफ्तार पकड़ लेता है। उसे देख ऐसा लगता है जैसे गाड़ी गोली की रफ्तार में भाग रही है। वहीं पीछे बैठा हुआ शख्स उसे कंट्रोल करता हुआ दिखता है। उसके हाथ में भैंसे की लगाम दिखाई देती है। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @MeenaRamesh91 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद काफी लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- गाड़ी जोरदार है भाई जी। दूसरे यूजर ने लिखा- यह वाली तो बहुत ही सुपरफास्ट है। तीसरे यूजर ने लिखा- कितनी तेज भाग रहा है। चौथे यूजर ने लिखा- यह एक्सप्रेस बिना ब्रेक के चलने वाली है, जरा सावधान रहें। वहीं एक यूजर ने इसे भैंसा एक्सप्रेस का नाम दिया तो कई यूजर्स इसे भैसेंजर सुपरफास्ट एक्सप्रेस कह रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
जुगाड़ के मामले में इस बंदे ने तो कमाल ही कर दिया, वायरल Video देख आप हो जाएंगे हैरान
अपने यूट्यूब चैनल के लिए बच्चा बना रहा था Video, पीछे से आई मम्मी और उसकी कर दी पिटाई