इस दुनिया में हर इंसान अच्छे लाइफस्टाइल को जीने के लिए कोई न कोई काम करता ही हैं। वहीं कुछ लोग इस लिए भी काम करते हैं कि उन्हें दो वक्त की रोटी मिल जाए। कुल मिलाकर बात यह है कि एक जीवन के एक पड़ाव पर आने के बाद हर इंसान को कोई न कोई काम करना ही पड़ता है। मगर इस दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी आपको मिल जाएंगे जो बहुत ही आलसी होंगे। उन्हें इस दुनिया में कोई काम ही नहीं करना है। अभी एक ऐसा ही शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक शख्स वीडियो में दिखने वाले आदमी से पूछता है कि वो किस तरह की मदद चाहता है जिसके बाद उसकी जिंदगी बदल जाए और वो काम करने लगे। यह सुनकर वह इंसान मना करते हुए कहता है कि, 'मैं काम नहीं करूंगा। मुझे कई लोगों ने नौकरी ऑफर किया लेकिन मैं काम नहीं करूंगा।' इसके बाद वो शख्स उससे अपने काम की शुरुआत करने के लिए भी पूछता है और इस बार वह कहता है, 'मैं कुछ नहीं करना चाहता हूं और यही बेसिक प्रॉब्लम है।' इसके बाद वो कहता है, 'मैं कोई काम ही नहीं करना चाहता हूं, मैं लेजी आदमी हूं।'
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @desimojito नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मैं जिंदगी के इसी पड़ाव पर हूं।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया और कई लोगों ने कमेंट करके रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा- जिंदगी में सबसे बड़ी क्लियरिटी, मुझे अच्छा लगा। दूसरे यूजर ने लिखा- मैं भी। तीसरे यूजर ने हंसने वाली इमोजी को शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया है।
ये भी पढ़ें-
मेडिकल स्टोर को सब्जी मंडी ही बना दिया, वायरल Video देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
अरे राजस्थानी सैंटा! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मजेदार Video, एक बार आप भी देखिए