आप बचपन से लेकर बड़े होने तक कई बार मेले में गए होंगे। वहां आपने अलग-अलग झूलों को झूला भी होगा। हर मेले में जायंट व्हील नाम का भी एक झूला होता है। यह काफी बड़ा होता है और इसी कारण हर कोई इस पर झूलने की हिम्मत नहीं कर पाता है। वहीं कई बार इस झूले में झूलने के कारण लोगों को चक्कर या फिर उल्टी आने लगती है। एक शख्स ने इसी झूले पर ऐसा स्टंट किया जिसे देखने के बाद आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी और आपको अपनी आंखों पर आसानी से यकीन नहीं होगा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक जायंट व्हील घूमता हुआ नजर आ रहा है। लोग उस झूले में बैठे हुए हैं और झूला झूल रहे हैं। इसी बीच एक शख्स नजर आता है जो झूले के ऊपर खड़ा है। पहले तो शख्स उस पर लटकता हुआ नजर आता है। इसके बाद वो एक जगह पर खड़ा होता है और झूले के साथ-साथ अपनी बॉडी को मूव करता दिखता है। सही समय पर सही साइड होने के कारण झूले से वो गिरता नहीं है और झूले के साथ घूमता रहता है। वीडियो को देखने के बाद आपका हैरान होना तय है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @terakyalenadena नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'भाई खतरे में नहीं है, भाई खुद खतरा है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.1 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये प्रो लेवल है। दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे तो देखकर ही चक्कर आ गया। तीसरे यूजर ने लिखा- कैसे कैसे लोग हैं। चौथे यूजर ने लिखा- यही होते हैं खतरों के खिलाड़ी। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये नया स्पाइडर मैन कूल लग रहा है।
ये भी पढ़ें-
ट्रेन में सफाई को लेकर शख्स ने कही कुछ बातें, Video देख लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट
चचा के Video में लॉजिक जैसा कुछ भी नहीं मिलेगा, देखकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे