Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Wonder Woman निकलीं इस बच्चे की मम्मी, रेस में बाइक हुई खराब, पापा भी नहीं कर पाए ठीक, फिर मां ने किया कमाल

Wonder Woman निकलीं इस बच्चे की मम्मी, रेस में बाइक हुई खराब, पापा भी नहीं कर पाए ठीक, फिर मां ने किया कमाल

एक मां-बाप अपने बच्चे की जीत और सफलता के लिए कितना त्याग और समर्पण करते हैं, वह आपको इस वीडियो में देखने को मिल जाएगा। फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 14, 2025 7:32 IST, Updated : Feb 14, 2025 7:45 IST
बच्चे की बाइक ठीक करती उसकी मां
Image Source : SOCIAL MEDIA बच्चे की बाइक ठीक करती उसकी मां

दुनिया में अगर कोई भी आपका साथ ना दे। यहां तक कि भगवान भी आपका साथ छोड़ दें फिर भी आपके मां-बाप हमेशा आपके साथ खड़े मिलेंगे। मम्मी-पापा ही बस आपको प्यार करते हैं, बाकी पूरी दुनिया बस आपसे मतलब के लिए आपको पूछती है। आप पूरी दुनिया में कामयाब और हमेशा जीतते रहें, इसकी ख्वाहिश भी सिर्फ आपके मम्मी-पापा को ही होती है। वरना ये दुनिया तो हमेशा आपको हराने में लगी रहेगी। आपकी जीत के लिए आपके मां-बाप जो त्याग और समर्पण कर सकते हैं, उसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता। मां-बाप का अपने बच्चों के लिए त्याग और समर्पण किस तरह का होता है, वह आपको इस वीडियो में देखने को मिल जाएगा। वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बेटे को हारता कैसे देख सकती थीं मम्मी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा बाइक रेस में भाग लिए हुए है। वह रेस लगा ही रहा था कि इसी बीच उसकी बाइक बीच रास्ते में ही खराब हो गई। बच्चे की बाइक को ठीक करने के लिए पहले उसके पापा दौड़े। पापा ने बाइक ठीक करने के लिए खूब मेहनत की लेकिन वे उसे ठीक नहीं कर पाए। बच्चा खुद को रेस में हारते देख बहुत परेशान हो रहा था। इतने में बच्चे की मम्मी दोड़ते हुए अपने बेटे के पास पहुंचीं और तुरंत ही उसकी बाइक ठीक करने में लग गईं। बाइक ठीक करने की कोशिश में हार मान बैठे पापा से बच्चे की मम्मी ने उसकी बाइक ली और उसे उठाकर आगे की ओर झुका दी। इससे बाइक के इंजन में हुई गड़बड़ी ठीक हो गई। जिसके बाद मम्मी ने बाइक स्टार्ट की और बाइक तुरंत स्टार्ट हो गई। अगले ही पल बच्चा बाइक लेकर हवा से बातें करते हुए नजर आया।

लोगों ने मम्मी को बताया सुपर मॉम

वीडियो सोशल साइट एक्स पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक करीब 7 लाख लोगों ने देखा और साढ़े 9 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, इस वीडियो में बच्चे की मां की इंजीनियरिंग देख लोगों ने उसकी खूब तारीफ की। किसी ने उन्हें सुपर मॉम बताया तो किसी ने वंडर वुमन। 

ये भी पढ़ें:

ये कला हर किसी के पास नहीं होती है, ताई का Video सोशल मीडिया पर हो रहा है खूब वायरल

Work From Car: लैपटॉप ऑन करके कार चलाती दिखी महिला, Video हुआ वायरल तो हुई कार्रवाई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement