
दुनिया में अगर कोई भी आपका साथ ना दे। यहां तक कि भगवान भी आपका साथ छोड़ दें फिर भी आपके मां-बाप हमेशा आपके साथ खड़े मिलेंगे। मम्मी-पापा ही बस आपको प्यार करते हैं, बाकी पूरी दुनिया बस आपसे मतलब के लिए आपको पूछती है। आप पूरी दुनिया में कामयाब और हमेशा जीतते रहें, इसकी ख्वाहिश भी सिर्फ आपके मम्मी-पापा को ही होती है। वरना ये दुनिया तो हमेशा आपको हराने में लगी रहेगी। आपकी जीत के लिए आपके मां-बाप जो त्याग और समर्पण कर सकते हैं, उसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता। मां-बाप का अपने बच्चों के लिए त्याग और समर्पण किस तरह का होता है, वह आपको इस वीडियो में देखने को मिल जाएगा। वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बेटे को हारता कैसे देख सकती थीं मम्मी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा बाइक रेस में भाग लिए हुए है। वह रेस लगा ही रहा था कि इसी बीच उसकी बाइक बीच रास्ते में ही खराब हो गई। बच्चे की बाइक को ठीक करने के लिए पहले उसके पापा दौड़े। पापा ने बाइक ठीक करने के लिए खूब मेहनत की लेकिन वे उसे ठीक नहीं कर पाए। बच्चा खुद को रेस में हारते देख बहुत परेशान हो रहा था। इतने में बच्चे की मम्मी दोड़ते हुए अपने बेटे के पास पहुंचीं और तुरंत ही उसकी बाइक ठीक करने में लग गईं। बाइक ठीक करने की कोशिश में हार मान बैठे पापा से बच्चे की मम्मी ने उसकी बाइक ली और उसे उठाकर आगे की ओर झुका दी। इससे बाइक के इंजन में हुई गड़बड़ी ठीक हो गई। जिसके बाद मम्मी ने बाइक स्टार्ट की और बाइक तुरंत स्टार्ट हो गई। अगले ही पल बच्चा बाइक लेकर हवा से बातें करते हुए नजर आया।
लोगों ने मम्मी को बताया सुपर मॉम
वीडियो सोशल साइट एक्स पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक करीब 7 लाख लोगों ने देखा और साढ़े 9 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, इस वीडियो में बच्चे की मां की इंजीनियरिंग देख लोगों ने उसकी खूब तारीफ की। किसी ने उन्हें सुपर मॉम बताया तो किसी ने वंडर वुमन।
ये भी पढ़ें:
ये कला हर किसी के पास नहीं होती है, ताई का Video सोशल मीडिया पर हो रहा है खूब वायरल
Work From Car: लैपटॉप ऑन करके कार चलाती दिखी महिला, Video हुआ वायरल तो हुई कार्रवाई