सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कभी फोटो वायरल होता है, कभी वीडियो वायरल होता है तो कभी दोनों ही साथ में वायरल होते रहते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर तो होंगे ही और अगर ऐसा है तो फिर आप वहां हर तरह के पोस्ट देखते होंगे। किसी पोस्ट में लड़ाई वाला वीडियो देखने को मिलेगा तो किसी पोस्ट में गजब का जुगाड़ देखने को मिलेगा। कभी मजेदार साइन बोर्ड की फोटो वायरल होती है तो कभी ऊंचे साइन बोर्ड पर लटकर एक्सरसाइज करने वालों का वीडियो वायरल होता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जो जुगाड़ का है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक लड़की सड़क के किनारे लगे गटर के ढक्कन के पास पहुंचती है। उस ढक्कन पर डिजाइन बने हुए हैं जिसे वो सफेद रंग से पेंट करने लगती है। डिजाइन के ऊपर पेंट लगाकर लड़की काले रंग की टी-शर्ट को उस पर रख देती है और अच्छे से प्रेस करने लगती है। ऐसा करने से वो उन डिजाइन पर लगे पेंट, टी-शर्ट पर छप जाते हैं और अगले ही पल सिंपल टी-शर्ट पर गजब का डिजाइन देखने को मिलता है। इस तरह जुगाड़ से लड़की ने गजब का प्रिंट कर लिया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Sheetal2242 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'टी-शर्ट प्रिंटिंग का ये जुगाड़ भी कमाल है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वाकई में। दूसरे यूजर ने लिखा- हां ये जुगाड़ अच्छा है। वहीं एक यूजर ने आग की इमोजी को शेयर किया जिसे किसी की तारीफ में लोग सोशल मीडिया पर किया करते हैं।
ये भी पढ़ें-
दीदी के साथ तो इसने बहुत गलत किया, वायरल Video देखकर लोगों ने भी कही अपनी बातें
गाड़ी को रेलगाड़ी समझ लिया है क्या? सवारी गिनते-गिनते थक जाएंगे आप, देखें वायरल Video