Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. जुगाड़ तो बड़ा गजब का है, इसे देखकर आप भी हो जाएंगे दंग, Video हो रहा है वायरल

जुगाड़ तो बड़ा गजब का है, इसे देखकर आप भी हो जाएंगे दंग, Video हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर एक जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको हैरान कर देगा। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे दो लोगों ने जुगाड़ से घर पर ही सोफा बना दिया।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Oct 28, 2024 15:57 IST, Updated : Oct 28, 2024 15:57 IST
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

इस दुनिया में जुगाड़ करने वालों की कोई कमी नहीं है। अधिकतर लोग जुगाड़ करने में माहिर होते हैं और बात जब भारत के लोगों की आ जाती है तो उन्हें तो जुगाड़ के मामले में कोई पीछे नहीं छोड़ सकता है। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने ऐसे कई जुगाड़ के वीडियो देखे होंगे। कोई स्पीकर में जुगाड़ फिट कर देता है तो कोई जुगाड़ से घर पर ही कूलर बना लेता है। इसी लिस्ट में अब जुगाड़ वाला सोफा भी जुड़ जाएगा क्योंकि अभी उसका ही वीडियो वायरल हो रहा है।

ऐसा जुगाड़ पहले देखा है?

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि दो लोगों ने 2 कुर्सियों को साथ में रखा जिसमें से एक का पैर टूटा हुआ है। इसके बाद दोनों कुर्सियों के हाथ को काट देते हैं और दोनों को पास में लगाकर जोड़ देते हैं। उसके बाद उन कुर्सियों के आगे, पीछे और बगल में कार्डबोर्ड को लगाते हैं जिन्हें उन्होंने सोफे के डिजाइन में काटा था। उन्हें चिपकाने के बाद, खाली स्पेस में कागज भरते हैं, फिर ऊपर से फोन चिपकाते हैं। यह सब करने के बाद उस पर कपड़े की सिलाई करके जुगाड़ वाला सोफा तैयार कर लेते हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @terakyalenadena नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'नया आइडिया अनलॉक हो गया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 8 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कैप्शन में लिखा- वाह क्या जुगाड़ है। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत प्रभावशाली आइडिया है। तीसर यूजर ने लिखा- इससे अच्छा नया खरीद लो। चौथे यूजर ने लिखा- आइडिया तो बढ़िया है वैसे। एक यूजर ने लिखा- अगर बच्चे कूद पड़े जोर से तो क्या होगा।

ये भी पढ़ें-

VIDEO: टॉयलेट में ठूंस-ठूंस कर भरे यात्री, दिवाली-छठ मनाने इस हाल में ट्रेन से बिहार जा रहे लोग

ट्रेन के उल्टी तरफ उतर रहा था यात्री, मरते-मरते बचा शख्स, Video में देखें कैसे बची जान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement