आज के समय में स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करना बहुत ही कॉमन बात है और उतना ही कॉमन लोगों का सोशस मीडिया पर होना भी है। जितने लोगों के पास स्मार्ट फोन है, उसमें से चुनिंदा लोगों के अलावा आपको हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा। यूथ तो सोशल मीडिया पर है ही, उसके अलावा बच्चे और बुजुर्ग लोग भी आपको इंस्टा, फेसबुक और एक्स प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आप जानते ही होंगे कि हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ अनोखा और मजेदार देखने को मिल ही जाता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो किसी जंगल के बीच का है। जंगल में कुछ लोगों का ग्रुप गया हुआ है और वो अपने दोस्त का जन्मदिन मना रहे हैं। बर्थडे बॉय पत्थर पर रखे हुए केक को काटता है और इस दौरान उसके दोस्त उसे बर्थडे विश करते हैं। शख्स केक काटने के बाद एक छोटा सा पीस बाहर निकालता है और इसके तुरंत बाद खेला हो जाता है। वहां एक बंदर आता है और केक उठाकर भाग जाता है। वो उसे रोकने की कोशिश करते हैं मगर बंदर रुकने वाला कहां था और और वो केक लेकर तुरंत पेड़ पर चढ़ जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @GaurangBhardwa1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'अगर तुम मुझे पकड़ सकते हो तो पकड़ो।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 14 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- बंदर की पार्टी हो गई। दूसरे यूजर ने लिखा- उसने केक कटने का इंतजार किया। तीसरे यूजर ने लिखा- मस्त पार्टी होगी अब ऊपर। चौथे यूजर ने लिखा- बर्थडे बॉय के लिए थोड़ा टुकड़ा बच गया।
ये भी पढ़ें-
बंदर आया और दुकान वाले का कर दिया नुकसान, Video देखकर लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स
T-shirt प्रिंटिंग का ये जुगाड़ भी कमाल है, Video आपको जरूर आएगा पसंद