
सोशल मीडिया वायरल वीडियो का एक चलता फिरता ऐसा अड्डा है जहां आपको कब क्या देखने को मिल जाए, आप कभी भी इसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। हर दिन कुछ न कुछ ऐसा दिख ही जाता है जो इंसान ने पहले देखा नहीं होता है या फिर ऐसी कल्पना नहीं की होती है। आप भी सोशल मीडिया पर होंगे ही और अगर ऐसा है तो फिर आपने भी अब तक ऐसे न जाने कितने ही वीडियो देखे होंगे जिसने आपको हैरान किया होगा। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जो एक बस का है। वीडियो को देखने के बाद आपका हैरान होना शत प्रतिशत तया है। आइए आपको बस के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने अब तक कई AC बस देखी होगी और कई बार AC बस में सफर भी किया होगा मगर वायरल हो रही AC बस बहुत अलग है। क्या आपने कभी बस में घर वाले AC का आउटडोर यूनिट लगे हुए देखा है? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। वीडियो में एक बस दिखती है जिसके पीछे वाले एरिया में स्प्लिट AC का आउटडोर यूनिट लगा हुआ है। एक शख्स ने अपनी कार में बैठे हुए इसका वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर theindiansarcasm नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ये क्या है।' वहीं वीडियो में लिखा है, 'ये AC बस नहीं AC रश है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद किसी ने हंसने वाली तो किसी ने हैरान हो वाली इमोजी को शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया है। मगर यह जानकारी नहीं मिल पाई कि यह वीडियो कहां का है।
ये भी पढ़ें-
अम्मा को अपनी जिंदगी से ज्यादा बीड़ी प्यारी है, एक बार आप भी देखें वायरल Video
पूरा स्कूल मैनेजमेंट डरा हुआ है! भाई की रंगोली देख आपके भी उड़ जाएंगे होश, देखें Video