Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. OYO मत समझ लेना इसे, कैब वाले ने कपल्स के लिए बनाए सख्त नियम, कहा- चिपके नहीं, कृपया दूरी बनाए रखें

OYO मत समझ लेना इसे, कैब वाले ने कपल्स के लिए बनाए सख्त नियम, कहा- चिपके नहीं, कृपया दूरी बनाए रखें

बेंगलुरु के एक कैब ड्राइवर ने अपनी कैब के अंदर बैठने वाले कपल्स को एक सख्त चेतावनी दी है। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Mar 22, 2025 11:34 IST, Updated : Mar 22, 2025 11:34 IST
ड्राइवर की सीट पर पीछे चिपका यह चेतावनी कपल्स के लिए है
Image Source : SOCIAL MEDIA ड्राइवर की सीट पर पीछे चिपका यह चेतावनी कपल्स के लिए है

कई बार लोग अपनी हवस में इतने अंधे हो जाते हैं कि उन्हें सार्वजनिक स्थानों का भी जरा सा ख्याल नहीं रहता। लोग खुलेआम आपत्तिजनक हरकतें करते नजर आ जाते हैं। अक्सर ऐसी हरकतें लोग कैब या मेट्रो के अंदर करते देखे जाते हैं। लोगों की इन हरकतों से दूसरे लोग भी परेशान होते हैं। खुलेआम अगर कोई ऐसा कृत्य कर रहा है, जिससे दूसरे असहज हो रहे हों, तो ऐसे में क्या करना चाहिए यह किसी को पता नहीं होता। मजबूरी वश उन्हें ये सब झेलना पड़ता है। हालांकि लोगों की इन हरकतों पर अलग-अलग लोगों के अलग-अलग विचार हो सकते हैं। लेकिन बेंगलुरु के एक कैब ड्राइवर ने इस पर अपने विचार लोगों के सामने खुलकर रखा और अपनी कैब में बैठने वाले कपल्स के लिए एक चेतावनी लिख डाली।

कैब वाले ने कपल्स के लिए लिखी चेतावनी

कैब वाले ने अपनी गाड़ी की सीट पर जो कुछ भी लिखी वह इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस पोस्ट में कैब के ड्राइवर सीट पर एक कागज चिपका हुआ दिख रहा है। जिसमें लिखा है- "चेतावनी, रोमांस न करें। ये एक कैब है। आपकी प्राइवेट जगह या Oyo होटल नहीं, इसलिए दूरी बनाये रखें और संयमित रहें।" कैब ड्राइवर ने चेतावनी से भरा यह संदेश एक कागज पर लिखकर अपनी सीट के पीछे चिपकाया हुआ है। जिससे पीछे बैठने वाले लोगों की नजर उस कागज पर पड़े और वे कैब में कोई अश्लील हरकतें ना करें। 

रेडिट पर शेयर की गई यह पोस्ट

Image Source : SOCIAL MEDIA
रेडिट पर शेयर की गई यह पोस्ट

सोशल मीडिया पर वायरल हुई कैब वाले की यह पोस्ट

कैब ड्राइवर की यह चेतावनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर @r/indiasocial नाम के एक ग्रुप में शेयर की गई है। ड्राइवर के इस चेतावनी पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर अपनी राय दे रहे हैं। बता दें कि, बेंगलुरु एक IT हब है। जहां दुनिया भर के लोग काम करने आते हैं। ऐसे में बड़ा शहर होने के नाते यहां लोग भी काफी खुले विचारों के हैं लेकिन कभी-कभी लोग अपनी सारी मर्यादाओं को लांघ जाते हैं और खुलेआम सार्वजनिक जगहों पर आपत्तिजनक हरकतें करने लगते हैं।

ये भी पढ़ें:

बीच बाजार डांस कर रही थी लड़की, तभी पकड़ ले गई पुलिस, आगे जो हुआ वह आपको इस पोस्ट से पता चल जाएगा

इस इंडियन ने खरीदा दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता, कीमत इतनी कि इस दाम में बड़े-बड़े बंगले आ जाएं

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement