आपने सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे होंगे। जिसमें अगर किसी लड़की की गलती से एक्सीडेंट हो जाता है, तो लड़की तुरंत अपना दोष सामने वाले इंसान पर मढ़ देती है और खुद को विक्टिम दिखाने की कोशिश करने लगती है। जिसके बाद जिसका नुकसान हुआ होता है, आखिरकार उसे ही उस महिला या लड़की से माफी मांगकर मामले को रफा-दफा करना पड़ता है। कुछ ऐसी ही घटना का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला कार ड्राइवर की गलती से एक्सीडेंट हो गया लेकिन सामने से आ रहे कार ड्राइवर ने उसके नखरे से पहले ही वह अपने हाथ जोड़ लेता है और उससे माफी मांगने लगता है। ताकि आगे कोई बखेड़ा ना खड़ा हो।
महिलाओं से कैसे मांगी जाती है माफी, वीडियो में इस बंदे ने समझा दिया
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्सीडेंट के बाद कार के अंदर बैठी महिला चालक उस आदमी के ऊपर चिल्ला रही है। आदमी की गलती ना होते हुए भी वह हाथ जोड़कर यह बोल रहा है कि मैडम मैं उस तरफ से अपनी कार लेकर आ रहा था और मैंने दूर से ही आपको इंडिकेटर दिया था। इसके बाद वह आदमी अपनी कार के पास जाकर इंडिकेटर की ओर इशारा करते हुए महिला को बताता है कि मैडम मैंने आपको ये वाला इंडिकेटर दिया था। जिसके बाद कार से उतरी एक बुजुर्ग महिला उस आदमी को अपनी कार में लौट जाने को कहती है। जिस पर वह आदमी उस बुजुर्ग महिला के पैर छूते हुए अपनी कार की तरफ चल देता है। हादसे के बाद आस-पास इकट्ठे हुए लोग इस तमाशे को देखते रहे और खूब एन्जॉय करते रहे। वहीं कुछ लोगों ने इस मामले का वीडियो भी अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
लोगों ने मामले पर कमेंट कर खूब लिए चटकारे
वीडियो को सोशल साइट X पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट कर मामले पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने मामले पर चटकारे लेते हुए लिखा- माफी मांगने का तरीका थोड़ा कैजुअल है। दूसरे ने लिखा- भाई ने पहले ही हाथ जोड़ लिए। बहुत ही अच्छा तरीका है, किसी भी लड़की से माफी मांगने का। तीसरे ने लिखा- लेडिज़ से किस तरह माफी मांगते हैं, यह पता चल गया आज।
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान वाले भी कम कलाकार नहीं हैं! शॉप में नहीं आई लाइट तो जुगाड़ से रोशन कर दी दुकान