
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन अलग-अलग वीडियो को लोग अपने अकाउंट से पोस्ट करते हैं। कोई फनी वीडियो पोस्ट करता है तो कोई लड़ाई का वीडियो पोस्ट करता है। कोई अतरंगी चीजों को पोस्ट करता है तो कोई हैरान कर देने वाले वीडियो को पोस्ट करता है। आप भी सोशल मीडिया पर होंगे ही और इन सभी तरह के वीडियो आप भी देखते होंगे। इन्हीं सब में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते हैं। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो आपको हैरान भी करेगा और आपके होश भी उड़ाएगा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक चौराहा पर से कुछ लोग अपनी बाइक से जा रहे हैं। पहले तो दो लोग बहुत ही सावधानी से जाते हुए नजर आते हैं। उनके जाने के बाद वीडियो में नजर आता है कि एक बंदा बिना सावधानी बरते उस चौराहे से तेजी में बाइक को ले जाता है। इसी दौरान उसकी दाहिनी तरफ से भी एक बाइक सवार तेजी में आता है और वो भी रुककर नहीं देखता है कि कोई दूसरा आ रहा है या फिर नहीं। इन दोनों की बाइक इतनी करीब से गुजरती है कि अगर 0.001 सेकंड की भी देरी होती तो बहुत जोर की टक्कर हो जाती है। मगर राहत है कि उनकी टक्कर नहीं होती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, '0.001 सेकंड की कीमत।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बस एक्सीडेंट होते होते बचा। दूसरे यूजर ने लिखा- यह बहुत करीब थी, भगवान का शुक्र है कि कोई घायल नहीं हुआ। तीसरे यूजर ने लिखा- दोनों की किस्मत अच्छी थी।
ये भी पढ़ें-
इस भाई को तो 11 मुल्कों का जल विभाग ढूंढ रहा होगा, Video आपको भी कर देगा हैरान
इस ऊंचाई से ये नीचे गिरे तो क्या होगा इनका? एक बार आप भी देखिए वायरल Video