
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन अलग-अलग वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग उसके मुताबिक रिएक्ट भी करते हैं। कोई वीडियो जुगाड़ का होता है तो कभी प्यारे बच्चों की प्यारी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर दिखता है। कभी स्कूल में डांस करते स्टूडेंट का वीडियो वायरल होता है तो कभी कुछ ऐसे वीडियो भी दिखा जाते हैं कि उन्हें देखने के बाद इंसान को अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता है। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि सड़क पर ई-रिक्शा चल रही है। एक तरफ से ई-रिक्शा आते हुए दिखती है जिसके तुरंत पीछे एक बस भी दिखती है। अब उस बस के पीछे भी एक बस है जिसका ड्राइवर ओवरटेक करने के चक्कर में भूल जाता है कि वो एक बिजी रोड है और तेजी से चलाते हुए उसे ओवरटेक करता है। वहीं इस दौरान इस तरफ से भी एक ऑटो जाते हुए दिखता है जिसके बिल्कुल सामने ओवरटेक करने वाली बस होती है। वो बंदा अपने ऑटो को साइड में करता है और अगर ऐसा नहीं करता है तो शायद बस से टक्कर हो जाती। लेकिन बस वाले ने जरा सी भी रफ्तार कम नहीं की और आगे वाले बस को ओवरटेक करते हुए चला जाता है। उस ऑटो वाले ने जो नजारा देखा होगा, उसे वो शायद ही कभी भूल पाएगा।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @theonly_nitish नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई यमराज से सीधा कनेक्शन है ड्राइवर का। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई ऐसे बस ड्राइवर मार भी बहुत खाते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- बहुत हेवी ड्राइवर है। आपको बता दें कि वीडियो पर 'वेलकम टू इंडिया' लिखा हुआ है लेकिन कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने बताया कि यह बांग्लादेश का वीडियो है।
ये भी पढ़ें-
'आज तो बड़ा भूकंप आएगा भाई भाग लो', कपल का डांस Video देख लोगों ने किया ऐसा कमेंट