हम ऐसी दुनिया में जी रह रहे हैं जहां हर पल चीजें तेजी से बदल रही हैं। आज तकनीक इतनी तेजी से विकसित हो रही है कि हम सोच भी नहीं सकते कि हमारा भविष्य कितना आधुनिक और शक्तिशाली होगा। आज एक से बढ़कर एक फिचर्स बनाए जा रहे हैं। हम अपने दैनिक जीवन में जिन चीजों का उपयोग करते हैं, वो सब भी हाईटेक हो रहा है। आज लगभग हमारा काम बहुत आसानी से हो जाता है। जैसे आज हम शौचालय रूम को देखते हैं कि अब सेंसर वाले नल आ गए हैं, जिसके लिए हमें नल खोलने की जरूरत नहीं होती है। हम बस हाथ बढ़ाते हैं और नल से पानी आने लगता है। यानी तकनीक ने हमारे बाथरूम में सेंध लगा दी है। अगर हम आपसे कहें कि कल आपका शौचालय हाईटेक हो जाएगा, तो क्या आप यकीन करेंगे?
जोर से शौच लगे और पासवर्ज भूल जाए
आप सोच रहे होंगे कि हम आपको क्या बताने जा रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कल्पना की गई है कि अगर हमारा शौचालय पासवर्ड या फेसलॉक से काम करने लगे तो क्या हो सकता है। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि जब कोई कार्टून आता है तो वह फेसलॉक लगाकर खोलने की कोशिश करता है लेकिन नहीं खुलता। इसके बाद पासवर्ड के जरिए इसे खोलने की कोशिश करता है लेकिन यह दोबारा नहीं खुलता है। शौचालय की स्क्रीन पर दिख रहा है कि तीन घंटे से शौचालय ओपन होगा। अब हम समझ सकते हैं कि अगर यह हमारी असल जिंदगी में आ गया तो क्या होगा?
क्या यह ITOILT है?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि iToilet। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ऐसा आइडिया मत लाओ यार ये देखने लायक नहीं हो सकता है।