
इस दुनिया में हर इंसान का लक्ष्य पैसा कमाना ही होता है। बचपन से बड़े होने तक कोई पढ़ाई करता है तो वो इसलिए करता है ताकि वो बड़ा होकर पैसा कमा सके और अपनी जिंदगी को अच्छे से जी सके। कोई नौकरी करता है तो कोई बिजनेस खड़ा करता है। लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने दिमाग को चलाते हैं और किसी भी जगह से पैसा कमा लेते हैं। कोई दूसरों के नाम की डुबकी लगाकर पैसा कमाता है तो कोई सड़क पार करवा कर। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक आदमी लोगों को नाला पार करवा रहा है और इसके बदले उनसे पैसे ले रहा है। दरअसल एक जगह पर नाला बना हुआ है और वो खुल है जिस कारण कोई भी अपनी बाइक से या किसी दूसरे वाहन से पार नहीं कर सकता है। इसका एक बंदे ने फायदा उठाया और एक लकड़ी का फट्टा लेकर वहां खड़ा है। वो उसे नाले पर डालता, लोग नाला पार करते और इसके बदले उसकी कमाई होती। इस तरह बंदे ने पैसा कमाने के लिए गजब का तरीका अपनाया। वीडियो कहां का है इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन पैसा कमाने का तरीका वाकई बहुत अच्छा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @kattappa_12 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पैसा ही पैसा होगा।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 15 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- परफेक्ट बिजनेस आईडिया। दूसरे यूजर ने लिखा- पैसे की फैक्ट्री लगेगी अब। तीसर यूजर ने लिखा- भाई बढ़िया धंधा है।
ये भी पढ़ें-
इस हलवाई को तो पूरा गांव ढूंढ रहा होगा, मिठाई की मजबूती देख आप भी हो जाएंगे हैरान
अचीवमेंट तो अचीवमेंट होती है अब चाहे कैसी भी हो, बंदे ने कार के आगे लगाया बोर्ड, हो गया वायरल