Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ये लड़की छुड़ा कर रहेगी आपकी फोन चलाने वाली लत, Video देखते ही लोग हो गए वशीकरण के शिकार

ये लड़की छुड़ा कर रहेगी आपकी फोन चलाने वाली लत, Video देखते ही लोग हो गए वशीकरण के शिकार

एक खूबसूरत लड़की का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें लड़की लोगों का हाल-चाल पूछते नजर आ रही है। लड़की को बड़े ही प्यारे अंदाज में लोगों से मोबाइल छोड़ने के लिए कहते हुए देखा गया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 22, 2025 15:48 IST, Updated : Feb 22, 2025 15:48 IST
इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Image Source : SOCIAL MEDIA इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

लोगों को आजकल मोबाइल की लत बहुत ही लग जा रही है। लोग चौबीसों घंटे अपनी नजरे मोबाइल की स्क्रीन पर जमाए रख रहे हैं। घर के बड़े-बुजुर्गों से लेकर कम उम्र के बच्चों तक को फोन की लत लग गई है और उन्हें अपने फोन से फुर्सत ही नहीं मिल पा रहा है। इस लत को छुड़ाने के लिए लोग तमाम कोशिशें भी कर रहे हैं लेकिन वे अपनी इस लत को नहीं छोड़ पा रहे। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह लड़की सभी लोगों की फोन चलाने वाली आदत को छुड़ाकर ही दम लेगी। 

लड़की का यह वीडियो देख लोगों ने फोन छोड़ने की कसम खा ली

दरअसल, इस लड़की ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें वह बड़े ही भोलेपन से लोगों का हाल चाल पूछ रही है। लड़की को वीडियो में लोगों से यह करते हुए सुना जा सकता है कि, "और बताओ खाना खा लिया आपने कि बस टुकुर-टुकुर फोन ही देख रहे हो। खाना भी खा लिया करो। दिन भर फोन चलाते रहते हो, दिनभर। सुधर जाओ जल्दी... और अब खाना खा लो जाके और अब फोन बंद करो।" लड़की का प्यारा सा चेहरा और यह वीडियो लोगों के दिल में ऐसा बसा कि लोगों ने फोन छोड़ने की कसमें तक खा ली। खैर लड़की इतनी खूबसूरत है कि लोग उसके लिए हंसते-हंसते अपने किसी भी आदत को छोड़ सकते हैं। वीडियो देख ऐसा लग रहा मानो जैसे ये लड़की स्वर्ग से उतरकर आपके फोन वाली लत को छुड़ाने आई हो।  

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

आंखों को सुकून देने वाले इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Dank_jetha नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक करीब तीन लाख लोगों ने देखा और 5 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- मैम आप कहो तो पूरे गांव में भंडारा करवा दूं। दूसरे ने लिखा- मैडम आप अपने हाथों से ही खाना खिला दो। तीसरे ने लिखा- आपने बोल दिया तो समझो कल से फोन चलाना बंद।

ये भी पढ़ें:

ये कौन सी फौज तैयार हो रही भई! पुलिसवालों को सिखाया जा रहा मेकअप करना, सुंदर बनकर करनी होगी ड्यूटी, जानें ऐसा क्यों

पति की Ex गर्लफ्रेंड को पत्नी ने बुलाया, एनिवर्सरी पर ऐसा सरप्राइज गिफ्ट पाकर खुशी से झूम गया हसबैंड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement