Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. इस दिवाली वृंदावन पधारे रामलला, प्रेमानंद जी महाराज ने झुककर किया प्रणाम, Video देख आप भी हो जाएंगे भाव विभोर

इस दिवाली वृंदावन पधारे रामलला, प्रेमानंद जी महाराज ने झुककर किया प्रणाम, Video देख आप भी हो जाएंगे भाव विभोर

दिवाली पर लोग खुशियां मना रहे हैं। भगवान श्री राम के स्वागत में पूरा देश अपने घर के बाहर दिये जला रहा है। अब लोगों को भगवान राम के आने का इंतजार है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Oct 31, 2024 13:08 IST, Updated : Oct 31, 2024 13:08 IST
श्री राम के चरणों में झुककर प्रेमानंद जी आशीर्वाद लेते हुए
Image Source : SOCIAL MEDIA श्री राम के चरणों में झुककर प्रेमानंद जी आशीर्वाद लेते हुए

आज यानी 31 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास से देश में मनाया जा रहा है।  आज पूरा देश दिये की रोशनी से जगमगा उठेगा। अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान रामलला की यह पहली दिवाली है। राम मंदिर को बेहद ही सुंदर ढंग से सजाया गया है। चारों ओर भगवान राम के भजन बजाए जा रहे है और उनके स्वागत के लिए लोग अपने घरों को सजा रहे हैं। दिये जलाकर भगवान राम के स्वागत किया जा रहा है। कई जगहों पर झाकियां निकाली जा रही हैं। ऐसे में वृंदावन से एक बड़ा ही मनमोहक दृश्य सामने आया है। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

प्रेमानंद जी महाराज ने प्रणाम कर किया रामलला का स्वागत

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा रामलला का रूप धारण किए खड़ा है। राम मंदिर में जो मूर्ति स्थापित है, उसी मूर्ति का रूप बच्चे ने धारण किया हुआ है। बच्चे के आस-पास लोग हाथ जोड़े खड़े हैं और उसकी फोटो और वीडियो अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। बच्चे को देख प्रेमानंद जी महाराज भी वहां ठहरे और बच्चे को भगवान का रूप मानकर उसे झुककर प्रणाम किया। प्रेमानंद जी महाराज के साथ आए उनके शिष्यों ने भी भगवान राम के बालरूप को प्रणाम किया।

वीडियो पर लोगों ने खूब लुटाया प्यार 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @naughtyworld नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक किया है। वीडियो यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है और वे इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए जय श्री राम लिखा। वहीं, तमाम लोगों ने वीडियो पर हॉर्ट इमोजी बनाकर खूब प्यार लुटाया।

ये भी पढ़ें:

'Let's Play Holi... अबे दिवाली है, चल हट...', शिखर धवन ने अपने पापा को मजेदार अंदाज में दी बधाई, Video हुआ वायरल

रील बनाने के चक्कर में दीदी कर बैठी अपना नुकसान, Video सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

गूगल इंडिया की QR कोड वाली रंगोली सोशल मीडिया पर हुई वायरल, यूजर्स ने देखकर किया रिएक्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement